टोक्यो ओलंपिकः सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से 2-1 से हारी, अब कांस्य के लिए खेलेगी
टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद अब भारत की महिला हॉकी टीम पर सेमीफाइनल में हार गई। अर्जेंटीना के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम 2-1 से हार गई। पहला क्वार्टर भारत की गुरजीत कौर के नाम पर रहा। उन्होंने पहले क्वार्टर की शुरुआत में डेढ़ मिनट गुजर जाने के बाद पहला गोल किया। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की मारिया ने पैनल्टी कार्नर से गोल दागकर स्कोर बराबर 1-1 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भी अर्जेंटीना ने भारत पर गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। अंतिम क्वार्टर में कोई भी टीम ने गोल नही दाग सकी और अर्जेंटीना इस मुकाबले को 2-1 से जीत गई। अब महिला टीम सात अगस्त को कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी।
भारतीय महिला टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। दूसरी ओर एक तरफ जहां भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे। रवि दहिया ने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का किया। वहीं दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से 10-0 से हार गए हैं। लवलीना बोरगोहेन का सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज़ सुरमेनेली से हार गई हैं, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम में सफल रहीं। लवलीना भारत की तीसरी बॉक्सर बनीं हैं. जिनके नाम ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल दर्ज है। मैरी कॉम और विजेंदर सिंह ने ओलंपिक में बॉक्सिग में ब्रान्ज मेडल जीता था।
इसके अलावा पदक की उम्मीद नीरज चोपड़ा से भालाफेंक प्रतियोगिता (Javelin throw) में हैं। नीरज ने अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने अपने पहले ही राउंड में 86.65 मीटर का थ्रो करके फाइनल में जगह बना ली। क्वालीफिकेशन मार्क के लिए नीरज को 83.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी थी।उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।