एशिया कप खेलने के लिए 2023 में पाकिस्तान नहीं जाएगी टीएम इंडिया, जय शाह ने किया स्पष्ट

मंगलवार 18 अक्टूबर को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक के बाद बीसीसीआइ ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआइ अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने पर विचार करेगा। बीसीसीआइ के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। बता दें कि इसी साल खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे, जिसमें एक में भारत और एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। अब ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम का मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा। मेलबर्न में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।