देहरादून शहर में बदली निजी स्कूलों की टाइमिंग, एसएसपी ने जारी की सूची, देखें खुलने और बंद होने का समय

देहरादून शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए दून पुलिस ने निजी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से ये सूची जारी की गई है। इसमें 21 स्कूलों को शामिल किया गया है। साथ ही स्कूलों के खुलने और बंद होने का आदेश आज 19 जुलाई से ही लागू कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि दून राजधानी क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे आम जनता के साथ ही विभिन्न शासकीय, व्यवसायिक कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी प्रभावित हो रहे हैं। नगर क्षेत्र में यातायात दबाव का प्रमुख कारण शहर के बीचोंबीच स्थित विद्यालय भी हैं। इन सभी के खुलने और छुट्टी का समय लगभग एक ही है। इस कारण स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय यातायात का दबाव अचानक बढ़ जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदेश में कहा गया है कि इन विद्यालयों की ओर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल बस आदि का प्रयोग बहुत कम संख्या में किया जाता है। अभिभावक अपने निजी वाहनों से बच्चों को ले जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर क्षेत्र में सरकारी संस्थान, कार्यालय, अस्पताल आदि भी हैं। ऐसे में प्रथम चरण की सूची में स्कूलों की टाइमिंग पुनर्निधारण करना जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें सूची

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।