Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 15, 2025

जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला, साथी महिलाओं ने भाग कर बचाई जान, ग्रामीणों ने लगाया जाम

नैनीताल जिले के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। वह महिला को अपने साथ घसीट ले गया। यह देखकर साथ की महिलाएं जान बचाकर भागी। सूचना पर ग्रामीण समूह बनाकर मौके पर पहुंचे और खून से लतपथ महिला को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
बताया गया कि रामनगर के कानिया निवासी कमला देवी (45 वर्ष) पत्नी हरपाल गुरुवार सुबह गांव की महिलाओं के साथ कॉर्बेट के बिजरानी के जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इस बीच बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ महिला को कुछ दूर लेकर चला गया। कमला देवी पर बाघ के हमले के दौरान अन्य महिलाएं घबराकर मौके से भाग खड़ी हुईं। उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।


ग्रामीण जंगल गए तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उसे ग्रामीण सरकारी हॉस्पिटल लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बाघ अब तक उस क्षेत्र में 10 से अधिक हमले कर चुका है। ग्रामीणों ने चिकित्सालय पहुंचकर कार्बेट प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। सूचना पर बिजरानी रेंजर राजकुमार भी चिकित्सालय पहुंच गए।

गुस्साये ग्रामीणो ने शव रखकर लगया जाम
बाघ द्वारा मारी गयी महिला के शव को पोस्टमाटर्म के बाद ग्रामीणों ने शव को कानिया में ही रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि बाघ को अविलंब पकड़ा जाए। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही एक को नोकरी दी जाए। लगभग एक घंटे जाम लग रहा। गुस्साए ग्रामीणों के बीच कार्बेट के निदेशक राहुल जाम स्थल पर पहुचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल तीन लाख रुपये का चेक सौंपा। शेष राशि जल्द देने की बात कही। इसके अलावा मृतक के पुत्र को संविदा पर नोकरी देने का आश्वासन दिया। साथ ही बाघ को दो दिन में पकड़ने का आश्वासन भी दिया। तब कही जाकर जाम खोला गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में बाघ नही पकड़ा गया तो वह फिर चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *