बाघ ने हाथी के बच्चे को मार डाला, वन विभाग की चिंता कहीं हाथियों का बाघों से युद्ध न हो जाए, पढ़िए खबर
हाथी और बाघ के संघर्ष की खबरें कभी कभार सुनने को मिल जाती है। अब ऐसी की घटना की आशंका से उत्तराखंड में कार्बेट नेशनल पार्क के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। इसका कारण है कि हाथी के बच्चे को बाघ ने शिकार बना दिया। ऐसे में सभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं हाथी भी बदले की भावना से बाघों पर हमला न कर दें।
हाथी को काफी संवेदनशाली प्राणी माना जाता है। वह अपने बच्चे के प्रति भी काफी भावुक होता है। वहीं, हाथी की बाघ से दुश्मनी भी रहती है। बाघ के छोटे बच्चों को गुस्से में हाथी पैरों तलें रौंद देते हैं। यदि बाघ हाथी के बच्चों पर हमला करे तो समझो बाघों की शामत भी आ सकती है।
उत्तराखंड में पौड़ी जिले में पड़ने वाले कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ वन रेंज के दक्षिणी ब्लॉक के कंपार्टमेंट संख्या चार में हाथी के बच्चे का शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि उसे बाघों ने खाया हुआ है। यह शव करीब तीन चार दिन पुराना है। अब वन विभाग को चिंता है कि कहीं हाथी भी बदले की भावना पर उतरे तो बाघों और हाथियों के बीच संघर्ष हो सकता है। ऐसे में मौके पर वन विभाग ने नजर रखने को कैमरे लगा दिए हैं। कार्बेट पार्क के उपप्रभागीय वनाधिकारी केएस खाती ने बताया कि मौके पर कैमरे लगाने के साथ ही वन रक्षकों की टीम जंगल की गतिविधियों पर नजर रख रही है।