तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का वीडियो हुआ वायरल, मांगी माफी, पहले भी घिरे थे विवादों में, जानिए क्या है मामला
तिब्बत के 14वें आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने अपने एक वीडियो पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वो उक्त लड़के और उसके परिवार से माफी मांगते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में वह एक बच्चे को गले लगाते, उसे चूमते नजर आ रहे हैं। दलाई लामा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि वीडियो हालिया बैठक का है। बच्चे ने दलाई लामा को गले लगाने की इच्छा जाहिर की। बयान के अनुसार, दलाई लामा ने बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी है। दलाई लामा ने अपने शब्दों के लिए भी क्षमा याचना की। बयान के मुताबिक, दलाई लामा लोगों से बेहद मासूमियत के साथ मिलते हैं, वह इस घटना पर खेद जताते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे “अपनी जीभ चूसने” के लिए कहने वाले एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था, तब उन्होंने उससे ऐसा करने को कहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में बौद्ध भिक्षु अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं और बच्चे को इसे चूसने को कह रहे हैं। वह वीडियो में नाबालिग लड़के से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि-क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं। वीडियो के वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। इसी क्रम में दलाई लामा ने माफी मांगी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले भी दलाई लामा विवाद में घिरे हैं। दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए। दलाई लामा की इस टिप्पणी की दुनिया भर में आलोचना हुई थी। बाद में उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।