ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में नहाते हुए गंगा में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक की मौत
देहरादून जिले के ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट स्थित नाव घाट के समीप गंगा में नहाते हुए तीन युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए। इनमे दो को बचा लिया गया। एक युवक की मौत हो गई।
देहरादून जिले के ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट स्थित नाव घाट के समीप गंगा में नहाते हुए तीन युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए। इनमे दो को बचा लिया गया। एक युवक की मौत हो गई।
युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर जल पुलिस के गोताखोरों ने तत्परता के दो को खोजकर उन्हें सकुशल बचा लिया। इस युवक का काफी देर तक पता नहीं चल सका। करीब आधे घंटे की खोज के बाद उसका शव बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त अनिल (20 वर्ष) पुत्र आलम सिंह निवासी गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। जिन युवकों को बचाया गया उनकी पहचान आयुष (12 वर्ष) पुत्र प्रहलाद निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश और संदीप सिंह (22 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह निवासी गली नंबर 5 चंदेश्वर नगर दयानंद मार्ग ऋषिकेश के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।