जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में दूसरे दिन आयोजित हुए तीन सत्र, प्रतिनिधियों ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 26 जून 2023 से उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। इस तीन दिवसीय IWG बैठक में G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 27 जून को बैठक के दूसरे दिन, तीन सत्र आयोजित किए गए। इसमें प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा, परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश, संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा की। सत्र में समावेशी शहरों के समर्थकों पर चर्चा और जी20 देशों में बुनियादी ढांचे के बजट आवंटन का विश्लेषण भी शामिल था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। बैठक को भारत को एमआरओ हब बनाने पर गोलमेज सम्मेलन द्वारा भी पूरक बनाया गया। इसमें रखरखाव, मरम्मत और संचालन क्षेत्र में भारत की अनूठी पेशकशों को रेखांकित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुबह किया गया योग, शाम को खेला गया क्रिकेट
प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के अनुभव के लिए सुबह में एक “योग रिट्रीट” का भी आयोजन किया था। प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिनिधियों को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के लिए भी आमंत्रित किया गया था। शाम को जी 20 प्रतिनिधियों और पुलिस के जवानों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकट मैच का आयोजन किया गया। ये मैच जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्रनगर में आज शाम को आयोजित किया गया। पुलिस की टीम रॉयल 11 और जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स इलेवन के नाम से ये मैच खेल रहे थी। रोमांचक मुकाबले में जी 20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स इलेवन ने जीत दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मैच का आयोजन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) नरेंद्रनगर टिहरी में किया गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला क्रीड़ा विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित आठ आठ ओवर के इस मैच में रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। पैंथर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच यूएस के ओमर को दिया गया। उन्होंने 26 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर संयुक्त सचिव डीईए सोलेमान आरोकीराज, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम घनसाली, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पोरी, डीईओ बेसिक वी.के. ढौडियाल सहित डीईए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।