Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

पुलिस कर्मियों ने आमजन से की अभद्रता, लोगों ने वीडियो भेज की शिकायत, डीआइजी ने तीन को किया निलंबित

पुलिस कर्मियों की ओर से अभद्रता किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइडी एवं एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी ने एक उप निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि कि इनकी शिकायत वीडियो भेजकर की गई थी। वीडियो देखने के बाद ही उक्त कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
डीआइडी ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही जिले की पुलिस को संदेश दिया कि आमजन से वे शालीनता से पेश आएं। साथ ही उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। बताया गया कि आज आमजन शिकायतकर्ता की ओर से दो वीडियो डीआइडी एवं एसएसपी देहरादून को भेजे गए।
इन वीडियो को संज्ञान लेते हुए उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी से उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता व कोतवाली ऋषिकेश से कांस्टेबल संजय सेजवाल व कांस्टेबल नीरज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उक्त दोनों प्रकरणों की जांच क्रमशः क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को सौंपी गई है ।
साथ ही उन्होंने जांच अधिकारी को उक्त प्रकरणों की विस्तृत जांच आख्या तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया गया कि आम जनता से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी सभी थाना प्रभारी को आम जनता से अभद्रता की शिकायत आने पर दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *