दो अग्निवीरों को जाना था ट्रेनिंग में, सड़क हादसे में दोनों के साथ ही तीसरे साथी की भी मौत

देहरादून में मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीनों युवकों की मौत हो चुकी है। इनमें दो युवकों का अग्निवीर के लिए चयन हो गया था और उन्होंने सेना में ज्वाइनिंग भी कर ली थी और अब उन्हें ट्रेनिंग पर जाना था। वहीं नियति को कुछ और मंजूर था। इन दोनों युवकों के साथ ही उनके एक और साथी की मौत हो गई। घटना देहरादून में राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी के निकट की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलवार की देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच एक वाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। ये बाइक सवार रात करीब सवा दो बजे राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। तभी राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक की रात, एक की बुधवार दोपहर और तीसरे की शाम के वक्त अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तरकाशी के पुरोला के आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह, नौगांव के नवीन (20) पुत्र जयदेव सिंह और पुरोला के मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन के रूप में हुई है। मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था। वहीं, नवीन भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि घायल होने के बाद तीनों को दून अस्पताल में उपचार के भेजा गया था। वहां उपचार के कुछ देर बाद मोहित की मौत हो गई। बुधवार दोपहर में आदित्य की मौत हुई और शाम के वक्त नवीन की मौत हो गई। आदित्य और मोहित करनपुर में रहते थे, जबकि नवीन सहस्त्रधारा रोड पर रहता था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।