अनंतनाग में तीन अधिकारी हुए शहीद, उसी दिन बादशाह के जश्न में सजाई महफिलः पवन खेड़ा

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं, उसी समय बीजेपी हेड क्वार्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी।
चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।
— Pawan Khera ?? (@Pawankhera) September 13, 2023
अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडेंट मेजर आशीष धनौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। दरअसल G-20 के सफल आयोजन को लेकर बीजेपी के नेशनल हेड क्वार्टर में बुधवार शाम पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे। पीएम के स्वागत के लिए नारेबाजी की गई और पार्टी में जश्न का माहौल था, जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे बहादुर सेना कर्मियों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के बहादुरों सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनकी शहादत से बेहद दुखी हैं। शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारी सेना के दो अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की शहादत की खबर बेहद दुखद है। इस कठिन समय में, मैं शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत की रक्षा के लिए उनके बलिदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद हुए हैं तीन अधिकारी
अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडेंट मेजर आशीष धनौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं. जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। सूत्रों ने बताया है कि आतंकवादियों के खिलाफ आज घाटी में ऑल आउट ऑपरेशन चलाया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।