पुलिस के तीन एएसपी को मिलेगा सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, दून सिटीजन ऑनलाइन ग्रुप के प्रतिनिधि डीजीपी से मिले
उत्तराखंड पुलिस में तीन अपर पुलिस अधीक्षक को गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने विभिन्न सम्मान के लिए 64 पुलिस कार्मिकों की सूची जारी की थी। अब इनमें तीन नाम और जुड़ गए हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गणतंत्र दिवस -2021 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किये जाने की घोषणा की है। ये नाम इस प्रकार हैं-
सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न (02)
-श्रीमती शाहजहाँ खान, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय।
-श्री जसवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जनपद देहरादून।
विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (01)
-श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तराखण्ड।
इसके अलावा उन्होंने एक दिन पहले भी 64 नामों की सूची जारी की थी। इन सूची के आधार पर सम्मान इस प्रकार हैं-
उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा आधार पर) राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक ( 04 )
उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर)उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न ( 06 )
विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवासम्मान चिह्न ( 11 )
सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न ( 17 )
विशिष्टि कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न ( 26 )
पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस महकमें के सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची जारी
दून सिटीजन ऑनलाइन ग्रुप के प्रतिनिधि डीजीपी से मिले
आज शुक्रवार को दून सिटिजन ऑनलाइन ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के पर्यटक स्थलों पर स्थानीय एवं बाहरी पर्यटकों की ओर से गंदगी फैलाने की समस्या को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सफाई की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसा कृत्य करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत जुर्माने की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।