दून पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून जिले में विभिन्न थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान से मादक पदार्तों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें विकासनगर पुलिस ने चरस, नेहरू कालोनी पुलिस ने स्मैक और सहसपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा। दून पुलिस ने पिछले काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के साथ ही इसका सेवन करने वालों के खिलाफ आरपेशन सत्य अभियान चलाया है। नशा करने वाले युवाओं को सुधारने के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है, वहीं नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है।
इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 197 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान बलवीर पुत्र नागचन्द ग्राम धमरोली थाना नेरूआ जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई।
वहीं नेहरू कालोनी पुलिस ने 10 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक मोथरावाला पुल के पास से चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। आरोपी की पहचान मेहरबान अली पुत्र शमशेर अली निवासी कसाबान अंसारी वाली गली थाना ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई।

उधर सहसपुर पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को चोरखाला पुल के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह बाइक में सवार था। पकड़े गए तस्कर का नाम आलम पुत्र गंगाराम है। वह सपेरा बस्ती मोथरोवाला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गांजा पीले रंग के कट्टे में रखा था। गांजे की कीमत 18000 रुपये आंकी गई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।