Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 17, 2024

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर राज्य में तीन दिन राजकीय शोक, अब 11 दिसंबर तक चलेगा विस का शीतकालीन सत्र

1 min read
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। राजनीतिक कार्यक्रम श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवर्तित हो गए। प्रदेश सरकार ने राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। राजनीतिक कार्यक्रम श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवर्तित हो गए। प्रदेश सरकार ने राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं, उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज पहले दिन सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र पहले दिन सत्र स्थगित कर दिया जाएगा। अब सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा। पहले सत्र आज और कल आयोजित किया जा रहा था। इसकी एक दिन अवधि बढ़ाई गई है।
बता दें कि बुधवार आठ दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। इसमें 14 लोग सवार थे। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई। इस पर प्रदेश सरकार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक नौ दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में सरकारी स्तर पर मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को अपने साहसिक निर्णय और सैन्य बलों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए जनरल रावत द्वारा दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को विधानमंडल दल की बैठक के अवसर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की गई। इस अवसर जनरल रावत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश व उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका आकस्मिक निधन स्वयं उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि वे सर्वोच्च सेना अधिकारी होने के साथ ही सादगी व सरलता की भी प्रतिभूति थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड से भी जनरल रावत का विशेष लगाव था। राज्य के विकास की उनकी सोच थी। अभी हाल ही में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ वे देहरादून आये थे, उनका आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड के लिए बड़ा ही दुःखद है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक हरवंश कपूर, हरभजन सिंह चीमा सहित अन्य विधायकगणों ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उधर, कई राजनीतिक दलों ने आज के राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। कल हा निधन की सूचना पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ, पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य, प्रवक्ता जरिता लैतफलांग ने भारतीय सेना के सीडीएस, जनरल विपिन रावत के दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। इस दौरान कांग्रेस की पत्रकार वार्ता और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।
भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
विमान दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु से आहत भाजपा प्रदेश भर में जिला मुख्यालय और सभी 252 मंडलों में वृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्षों को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान सभी पदाधिकारी और वार्ड स्तर पर भी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
आप का विधानसभा घेराव स्थगित
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि सीडीएस विपिन रावत समेत सभी 13 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में आकस्मित निधन के बाद आप पार्टी ने आज के विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश और उत्तराखंड ने एक जांबाज और वीर योद्धा खोया है, जिनकी बहादुरी से पूरा देश अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में आप पार्टी की पूरी संवेदनाएं पीडित परिवारों के साथ है।
सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, मेरा जन्मदिन न मनाएं
आज 9 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित सैन्य अधिकारियों की आकस्मिक मौत से दुखी सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि व उनका जन्मदिन न मनाएं। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया में ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि-
आज 9 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती SoniyaGandhi जी का जन्मदिन है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम CDSGenBipinRawat जी, उनकी पत्नी व सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन से दु:खी शोक संतप्त राष्ट्र की भावनाओं के साथ अपने को संबद्ध करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी जी ने हम कांग्रेसजनों को निर्देश दिया है कि उनका जन्मदिन न मनाया जाय। हम उनकी भावना को शत्-शत् बार नमन करते हैं और उनके दीर्घ जीवन की कामना करते हैं। इस बड़े निर्णय और निर्देश के लिए उनको धन्यवाद देते हैं।


पढ़ें: सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी सहित 13 की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, जानिए उनके बारे में, उत्तराखंड में कई दलों ने स्थगित किए कार्यक्रम

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *