गार्द ड्यूटी छोड़कर होटल पहुंचे तीन कांस्टेबल, होटल संचालक की कर दी पिटाई, एसएसपी ने किया निलंबित
गार्द ड्यूटी में तैनात तीन पुलिस कर्मी नाइट ड्यूटी से गायब होकर होटल पहुंच गए। वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। होटल संचालक की पिटाई कर डाली।
एसएसपी ने पौंधा प्रेमनगर में गार्द ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल नितिन तथा कांस्टेबल सचिन कुमार को गत रात 10 जुलाई को रात्रि ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
जानकारी के अनुसार तीनों कांस्टेबल शनिवार रात पौंधा, प्रेमनगर में गार्द ड्यूटी पर नियुक्त थे। तीनों रात 10 बजे नंदा की चौकी स्थित एक होटल में पहुंचे और उससे खाना मांगने लगे। होटल संचालक में रात्रि कर्फ्यू का हवाला दिया और कहा कि होटल बंद हो चुका है। इस पर तीनों ने जबरदस्ती होटल खोलकर खाना खिलाने को कहा। होटल संचालक ने जब खाना खिलाने से मना कर दिया तो तीनों कांस्टेबलों ने उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।