नैनीताल में हल्द्वानी पुलिस ने मिलावटी शराब बनाते तीन को किया गिरफ्तार, दो फरार

नैनीताल जिले में हल्द्वानी पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो लोग फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों से 8 पीएम नकली शराब की 13 पेटी (624 पव्वे), 84 पव्वे गुलाब मार्का की देशी शराब, 10 खाली पव्वे, पव्वों के ढक्कन, एक बाल्टी, मग, कैमिकल की एक बोतल, कीप, सूजा, पेचकस, 14 खाली पेटिया, रायल स्टेग मार्का लगा हुआ स्टीकर चिट रोल (जिन पर उत्तराखंड आबकारी एफएल-2020 अंकित है) बरामद किया। साथ ही एक स्कूटी और फोर्ड फियेस्टा कार भी बरामद की गई।
यहां मारा छापा
पुलिस ने मुताबिक छापे की कार्रवाई कल रात 23 जनवरी को की गई। पंचायतघर के पास चेकिंग के दौरान किसी ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति पंचायतघर के पास में ही देवलचौड बन्दोबस्ती में एक घर में नकली शराब तैयार कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने उस घर में छापा मारकर दो आरोपियों को पकड़ा। वे नकली शराब को गत्ते की पेटियो में पैक कर रहे थे। कुछ लेबलो पर आबकारी स्टीकर चिपके थे, कुछ पर नही चिपके थे।
आबकारी निरीक्षक को बुलाकर कराई जांच
मौके पर आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट को बुलाया गया। उन्होंने बरामद सभी 8 पीएम व गुलाब मार्का शराब को मिलावटी बताया। स्टीकर भी नकली पाये गये। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे शराब तैयार कर इसे बेचने का काम दो -तीन माह से कर रहे थे। पिछले करीब डेढ़ माह से ये लोग मण्डी, गौरापडाव, तीनपानी, देवलचौड, गन्ना सेन्टर व बेलबाबा के आसपास के क्षेत्र में नकली को असली के रूप में यह कहकर बेचते थे।
दो अन्य के भी नाम बताए
इस कार्य में उन्होंने विपिन मौर्य एवं आरिफ को भी शामिल होना बताया। जो अपनी कार से शराब लेकर निकले। दो पेटी उन्होंने कार में रखी थी। साथ ही स्कूटी में से भी शराब ले जाते थे। जिस मकान में छापा मारा उसे 7000 रुपये में किराये पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि शराब बनाने का स्टाक खत्म होने पर अतिरिक्त नकली शराब को बाजपुर निवासी सुखदेव सिंह से लाते हैं।
उक्त मामले में थाना पुलिस ने नकली शराब बेचने में के आरोप में रविवार को विपिन को 4 पेटी नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसकी कार फोर्ड फियेस्टा में शराब लदी थी।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
-रघुवीर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र स्व. जसवीर सिंह निवासी दुर्गा कालोनी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा।
– अंकित गुप्ता पुत्र हिर्दोश गुप्ता निवासी धानमिल दुर्गा कालोनी थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल।
– विपिन मौर्य पुत्र शंकर लाल मौर्या निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी।
फरार आरोपी
-आरिफ निवासी उत्तर उजाला थाना बनभलपुरा जिला नैनीताल।
– सुखदेव निवासी बाजपुर
पुलिस ने 57 पव्वों के साथ एक को पकड़ा
उधर, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुक्त विश्वविद्यालय बाईपास रोड से एक व्यक्ति
निवासी हरीपुर तुलाराम कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को 57 पव्वे गुलाब मार्का देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया।
40 लीटर कच्ची शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
चोरगलिया थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को बाइक से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपी डोराडाम, किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।