हल्द्वानी में मार्बल की दुकान में लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई राशि सहित हथियार बरामद
नैनीताल पुलिस ने बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल नाम से दुकान में तमंचों के बल पर लूट करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनसे अवैध हथियार के साथ ही लूट की राशि भी बरामद की गई।

नैनीताल पुलिस ने बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल नाम से दुकान में तमंचों के बल पर लूट करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनसे अवैध हथियार के साथ ही लूट की राशि भी बरामद की गई। इस लूटकांड का खुलासा करने पर आइजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की।
हेलमेट व मास्क पहने थे आरोपी
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीन मार्च की सांय करीब साढ़े आठ बजे बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर तीन बदमाश घुसे और दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमंचे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक बदमाशों की तलाश में शहर भर के करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इस मामले में तीन आरोपियों को आज ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा रामपुर बरेली रोड के मध्य से गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे वादी से लूटी गई राशि कागजात आदि बरामद कर लिए गए हैं।
कई जगह की रेकी, यहां मिला मौका
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कई स्थानों पर रेकी की। शाम के समय दुकानों में भीड़भाड़ होने के कारण श्याम मार्बल दुकान ज्यादा सुरक्षित लगी। यहां अनुमान था कि शाम के समय दुकान में बिक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा। हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि लूट कितने रुपये की हुई थी। प्रेस नोट में सिर्फ बरामदगी का जिक्र है।
गिरफ्तार आरोपी
1- अजय कुमार (27 वर्ष) पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी ग्राम थारू किशोर थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर।
2- सुनील मिश्रा (26 वर्ष) पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी खटीमा रोड मंगल ज्वैलर्स के मकान पर किराये पर थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर मूल पता कस्बा ऊंचाहार थाना ऊंचाहार जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश।
3- कुलदीप सिंह (28 वर्ष) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम पटिया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर।
बरामदगी
1.अजय कुमार- एक तमंचा 315 बोर , 02 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल प्लेटिना, घटना में लूटी गयी धन राशि 1103 रुपये, दुकान के विजिटिंग कार्ड।
2.सुनील मिश्रा- एक चाकू, लूटी गयी धनराशि 1000 रुपये, डेविट कार्ड।
3.कुलदीप सिह- एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैसन, लूटी गयी धनराशि 1000 रुपये। जयराम चौधरी का आधार कार्ड।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।