उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होंगे बाबा साहेब आंबेडकर के विचार: राजेंद्र पाल गौतम
आज अपने दो दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंचे दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो साहेब आंबेडकर के विचार स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे। भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में आम आदमी को वोट देने का अधिकार दिलाया है। इस उत्तराखंड प्रदेश को बने लगभग 20-21 वर्ष हो गए हैं। पिछले 21 सालों में यहां पर 5 वर्ष भाजपा तो 5 वर्ष कांग्रेस की सरकारें राज करती आई हैं। दोनों सरकारों ने राज्य को लूटने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि राज्य मे ये सरकारें न तो अच्छी शिक्षा न अच्छे इलाज की व्यवस्था न युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पाई। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि आप लोग स्वयं बताइए उत्तराखंड की भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने आपके लिए जब कुछ किया ही नहीं। तो फिर क्यों आप इन्हें वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेताओं ने पिछले 21 सालों में अपने पेट भरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले बिजली की दरें बहुत महंगी थी। चिकित्सा शिक्षा की स्थिति बहुत बदहाल थी। हमारी सरकार बनने पर हमने अपने सारे वादे पूरे किए। 200 यूनिट बिजली फ्री की। बसों में महिलाओं की यात्रा फ्री कर दी। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा शुरू कर दी। दिल्ली की सरकार बिजली नहीं बनाती है फिर भी 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। 200 से 400 यूनिट तक 50 फीसद की दर पर दी जा रही है। उत्तराखंड में तो बिजली बनाई जा रही है। तो क्या यहां के लोगों को यहां की सरकार बिजली फ्री नहीं दे सकती।
इस कार्यक्रम में रुड़की जौन प्रभारी अमित मिश्रा, आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंजाब सिंह, इकबाल सिंह, अवतार सिंह, संदीप सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। भगवानपुर से कलियर पहुंचे राजेंद्र पाल गौतम ने वहां भी विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी शादाब आलम, गुलशेर, फारुख,, रिजवान, सचिन कुमार, राजेश्वरी, अतिमा, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।




