उत्तराखंड में इन पांच राज्यों से आने वालों को सीमा पर करानी होगी कोरोना जांच
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण काफी नियंत्रित है। इसके साथ ही सरकार ऐसी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है कि फिर से कोरोना का फैलाव होने लगे। इसे देखते हुए ही फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण काफी नियंत्रित है। इसके साथ ही सरकार ऐसी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है कि फिर से कोरोना का फैलाव होने लगे। इसे देखते हुए ही फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है। इसके तहत पांच राज्यों से आने वालों के लिए सीमा पर कोरोना की जांच जरूरी कर दी गई है।
देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, एमपी और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इन राज्यों से यहां पहुंच रहे लोगों से संक्रमण न फैले इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन राज्यों के यात्रियों का राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और देहरादून हवाई अड्डे पर परीक्षण किया जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 32 नए संक्रमित मिले। वहीं, 72 लोग स्वस्थ हुए और दो की कोरोना से मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 411 रह गए हैं। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 96719 हो गई है। इनमें से 93719 स्वस्थ हो चुके हैं। 1689 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
सोमवार को भी सर्वाधिक देहरादून जनपद में 14 संक्रमित मिले। मैक्स अस्पताल देहारदून में आज 62 वर्षीय और एनएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में 34 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। कोरोना टीकारण अभियान के तहत आज 4793 को टीके लगे। अब तक 4793 को दूसरी बार टीके लग चुके हैं। वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 139262 टीके लगाए जा चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।