इस साल अब दो माह तक नहीं हैं शादी के मुहूर्त, जुलाई में चूके तो नवंबर तक करना पड़ेगा इंतजार
हिंदू रीति रिवाज में शादी को लेकर भी मुहूर्त को देखना पड़ता है। अमूमन लोग मुहूर्त से इतर किसी अन्य दिन शादी नहीं करते हैं। इस साल अप्रैल माह के बाद से शादी के मुहूर्त नहीं हैं। हालांकि, 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहने के कारण शादी विवाह संपन्न हो सकते हैं। इसके बाद पूरे मई माह और जून माह तक शादी के कोई मुहूर्त नहीं हैं। वहीं जुलाई माह में सिर्फ सात दिन ही शादी के मुहूर्त हैं। ऐसे में यदि जुलाई माह में शादी से चूके तो फिर शादी के लिए तीन माह तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कारण ये है कि फिर नवंबर माह से शादी के मुहूर्त हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जुलाई माह में शादी के मुहूर्त
पंचांग और ज्योतिषों के अनुसार मई और जून माह माह में शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है। जुलाई माह में शुक्र के उदय के बाद विवाह हो सकेंगे, लेकिन इस माह में भी विवाह के लिए मात्र 7 दिन ही शुभ मुहूर्त है। जुलाई माह में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को विवाह के लिए शुभ हैं। इसके बाद नवंबर से पहले इस वर्ष विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोट: यह खबर ज्योतिषी से बातचीत पर आधारित है।
जुलाई के बाद नवंबर और दिसंबर में हो सकेंगी शादियां
जुलाई माह के बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में विवाह के लिए कोई शुभ दिन नहीं है। इसके बाद नवंबर और दिसंबर माह में शादियां हो सकेंगी। नवंबर माह में 11 दिन शादियों के मुहूर्त हैं। इस माह में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। दिसंबर माह में परिणय सूत्र में बंधने के लिए केवल 6 मुहूर्त हैं। इस माह में 4, 5, 9,10, 14 और 15 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। हालांकिइस साल कम मुहूर्त के कारण शादी के शुभ मुहूर्त वाले दिनों में जरूरी इंतजाम करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।