इस बार भी रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड की महिलाओं को प्रदेश के भीतर सरकारी बसों में मुफ्त सफर
इस बार भी रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तराखंड की महिलाओं को प्रदेश के भीतर सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर सेसंचालित बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश सचिव अरविन्द सिंह ह्याँकी की ओर से आदेश जारी किये गये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इसमें कहा गया है कि शासन स्तर पर गत वर्ष की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में शत प्रतिशत की छूट देने का निर्णय किया गया है। इस सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति निगम को शासन की ओर से की जाएगी। गौरतलब है कि इस बार रक्षा बंधन पर्व 12 अगस्त को है।
देखें आदेश-


Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




