उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में इस बार एक माह की पड़गी गर्मियों की छुट्टियां
पहले कभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां दो माह के लिए पड़ती थी, लेकिन कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 और 2021 में स्कूल अमूमन बंद रहे। ऐसे में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का कलेंडर भी गड़बड़ा गया।
विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में 01 जून, 2022 से 06 जुलाई, 2022 तक समस्त प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिनांक 31 मई, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों द्वारा तम्बाकू निषेध सम्बन्धी शपथ भी ली जायेगी। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी ने बताया कि 31 मई, 2022 तक सभी विद्यालय विधिवत संचालित होंगे। इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ेंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।