चार माह का वेतन देकर कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी ये कंपनी, फिर दोबारा से कर सकते हैं अप्लाई
दुनिया भर में आर्थिक मंदी के चलते बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। इस सबके बीच आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भी अब छंटनी के इस दौर में शामिल हो चुकी है। एप्पल अपने कई कर्मचारियों को निकालने का प्लान कर रहा है। स्मॉल लेवल पर ये कंपनी कई कर्मचारियों की छंटनी करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल कॉरपोरेट टीम से कुछ कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, वे फिर से कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही उन्हें 4 महीने का वेतन भी दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की ये पहली बार छंटनी होगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक कर्मचारियों की छंटनी का एलान नहीं किया गया है। कंपनी विकास और अन्य कारणों से छंटनी करने का प्लान कर रही है। बता दें कि एप्पल का दुनिया भर में रिटेल स्टोर है, जो आईफोन बेचने के साथ ही निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कितने कर्मचारियों की करेगा छंटनी
एप्पल कितने कर्मचारियों को निकालेगी, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि एप्पल कम लोगों की छंटनी करेगी। यह कदम दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के लिए नया कदम होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुस्त अर्थव्यवस्था और खर्च में बढ़ोतरी के कारण वर्कफोर्स में कमी की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एप्पल ने अपने एक बयान में कर्मचरियों को बताया था कि ग्लोबल स्तर पर छंटनी होने की तैयारी थी, लेकिन छंटनी से निपटने के लिए कर्मचारियों के बजट को कम किया गया, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से कंपनी चलती रहे। वहीं इंजीनियरों, भर्तीकर्ता और सुरक्षा गार्डों समेत ठेकेदारों की संख्या में कटौती की गई। बता दें कि कंपनी ने महामारी से पहले कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती की थी, जब उसने अपने सेल्फ ड्राइविंग कार डिवीजन के कुछ सदस्यों को हटा दिया गया था।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।