ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने अचानक वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की कर दी घोषणा, संभालेंगे टी-20 विश्व कप की कमान
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने अचानक वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे। फिंच ने अपने वनडे करियर में अब तक खेले गए 145 मैचों में कुल 5401 रन बनाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट में कुल 17 शतक लगाए हैं। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी -20 विश्व कप में फिंच ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)ऑस्ट्रेलियाई के लिए 54 मैचों में वनडे टीम की कमान संभालने वाले एरोन फिंच ने कहा कि मेरे लिए कुछ बेहतरीन यादों के साथ ये सफर काफी शानदार रहा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करने की जानकारी दी है। साथ ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिंच के शानदार वनडे क्रिकेट के सफर को दर्शाती एक वीडियो भी शेयर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एरोन फिंच को धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया है कि- सफेद बॉल क्रिकेट के एक सच्चे चैंपियन, एरोन फिंच कल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के बाद सन्यास ले लेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम को टी -20 विश्व कप में बेहतर तरीके से लीड करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। फिंच साल 2015 की वनडे विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा साल 2020 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ‘मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



