न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा टी-20 आज, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये दो बदलाव संभव, विलियमसन टीम से बाहर

फैन्स और कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना था कि यदि आपने सैमसन और मलिक को टीम में जगह दी है तो उन्हें सिर्फ दर्शक के तौर पर टीम के साथ क्यों रखा जा रहा है। दरअसल, दूसरे टी-20 में पंत फ्लॉप रहे थे। इसके कारण ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को लेकर टीम मैनेजमेंट कंफ्यूजन में हैं। ऐसे में अय्यर की जगह सैमसन को जगह मिल सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वैसे, यदि आज आखिरी टी-20 में देखा जाए तो भारतीय टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेना चाहेगी। क्योंकि जीत के बाद यदि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो तो, ज्यादातर टीमें बदलाव से परहेज करती हैं और पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन केसाथ ही मैदान पर उतरती है। दूसरे टी-20 में भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया था।दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटका लिए थे। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं। यदि टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक को मौका देना देना चाहता है तो शायद मोहम्मद सिराज की जगह जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस उमरान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केन विलियमसन तीसरे मुकाबले से हुए बाहर
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नेपियर में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान में कहा कि पहले से तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के कारण ब्लैककैप कप्तान केन विलियमसन मंगलवार को नेपियर में तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन आज नेपियर में टी20 टीम से जुड़ेंगे। विलियमसन बुधवार को टीम में फिर से शामिल होंगे, जब शुक्रवार को ईडन पार्क में कीवी टीम तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में हिस्सा लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसी हो सकती है भारत की संभावित इलेवन
ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज/ उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की संभावित इकादश
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक न्यूजीलैंड और भारत के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों के बीच आपस में खेले गए पिछले 11 मैचों में से भारत ने 9 जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा। न्यूजीलैंड में भारत ने 12 मैच खेले हैं जिसमें से सात में उन्होंने जीत हासिल की है और चार मैच गंवाए हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।