भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज, इसके समय पर भी किया गया बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही मैच की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के समय के अनुसार रात 11 बजे से शुरू हुआ था। इसके पीछे कारण बताया गया कि भारतीय टीम का लगेज सेंट किट्स में देरी से पहुंचा। यही कारण रहा कि आयोजकों ने मैच की टाइमिंग को दो घंटा आगे खिसका दिया था। हालांकि, मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। अब ये भी खबर आई है कि दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाले तीसरे टी-20 मैच की भी टाइमिंग को बदला गया है।अब तीसरा टी-20 मैच भारत के समय के अनुसार रात साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज और बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। पहले तीसरे मैच के शुरू होने का समय रात आठ बजे से था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। आखिरी के दो टी-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)सोमवार को मैच देरी से शुरू होने के बाद, दोनों टीमों ने तीसरे टी 20 कप मैच की टाइमिंग के बदलाव को मान लिया है। ताकि दोनों टीमों को मैच के बीच में आराम का पर्याप्त समय मिल सके। बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में भारत को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हरा दिया था। किंग की अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैन ऑफ द मैच मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।





