तृतीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह, 31 लोगों को किया सम्मानित

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आज शनिवार 30 सितम्बर को देहरादून में सनराइज अकादमी के प्रांगण में कुसुम कांता फाउन्डेशन, मंथन वेलफेयर सोसायटी, स्पैक्स, हिम फाउन्डेशन, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी, गति फाउन्डेशन और सनराइज एकेडमी के तत्वाधान में तृतीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी चन्दन सिंह रावत जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक किया और प्रदूषण के विषय में जानकारी दी कि किन कारणों से प्रदूषण होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवजलन के साथ हुआ तत्पश्चात सनराइज एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रामधुन, और गाँधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन की मधुर गायन प्रस्तृति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस आयोजन में कुसुम कांता फाउन्डेशन की संस्थापक विदुषी निशंक एवं परियोजना प्रमुख शिवानी गुप्ता, मंथन वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव पूजा पोखरियाल, स्पैक्स संस्था के सचिव डॉ. ब्रजमोहन शर्मा, हिम फाउन्डेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष ज्योति और गति फाउन्डेशन के सचिव नीरज उनियाल का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन मोनिका शर्मा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।