भारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल का तीसरा वाषिर्कोत्सव, सम्मानित किए गए मेधावी छात्र

भारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल ने अपना तीसरा वाषिर्कोत्सव एवं सम्मान समारोह देहरादून के एक होटल में मनाया। इस दौरान दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 75 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले समाज के 42 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाले 6 लोगो को भी सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अग्रसेन महाराज और कुलदेवी लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत महासचिव शिखर कुच्छल की ओर से हनुमान स्तुति के साथ की गई। इसके बाद देश भक्ति गीत – है प्रीत जहां की रीत सदा मे, उसकी बात सुनाता हू, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, पर मौजूद लोगो ने झूम झूम कर नृत्य किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि समाज मे सबसे ज्यादा योगदान वैश्य समाज का ही रहता है। देश मे ही नहीं, विदेश मे भी वैश्य समाज के सितारे अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहे हैं। चाहे वह मीडिया का क्षेत्र हो, या फिर मैडिक, आईटी का क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक का। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता के चलते समाज हमेशा हाशिये पर ही रहा है। हर क्षेत्र मे अपना लोहा मनवाने वाला समाज बिखरा हुआ है। इसे एकत्र करने के उद्देश्य से ही आज से मात्र तीन वर्ष पूर्व इस संगठन का गठन किया गया था। इसके विस्तार की जिम्मेदारी जीएमएस मंडल के महामंत्री शिखर कुच्छल को सौपी गई थी। इसके चलते ही आज की तारीख इस संगठन मे करीब 450 परिवार अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह मे संजय गुप्ता, रेखा अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल, डाक्टर मुकेश गोयल, प्रमोद गोयल, घनश्याम अग्रवाल, अभिनव गोयल, वन्दना गोयल, अनुज अग्रवाल, अनिल मित्तल, गोपाल सिंघल, रीना सिंगल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।