शाहरुख खान की पठान को चोरों ने लगाया झटका, एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक, सिनेमाघरों में पहले दिन लगी भीड़
यश राज फिल्म की ‘पठान’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। शाहरुख खान ने इस फिल्म से करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। फिल्म आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। भारत में पठान फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है। सिनेमाघरों में दर्शकों का क्रेज देखते हुए बन रहा है। अपने चहेते स्टार को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं और टिकट विंडो पर जमकर बुकिंग हो रही हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण रोमांस करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा इसमें जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने फैंस को खूब पसंद आए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दर्शकों में है एडवांस बुकिंग का क्रेज
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। इस फिल्म पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म पठान ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले आमीर खान की लाल सिंह चड्ढा भी ऑनलाइन पर लीक हो गई थी। इसे आसानी से समझा जा सकता है कि ऐसा कौन लोग कर सकते हैं। इसके पीछे कारण यही है कि लोग सिनेमाघरों तक नहीं जाएं। वहीं, फैन्स को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था। 20 जनवरी से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। फिल्म के टिकट्स भी काफी हाई प्राइस में बेचे जा रहे हैं। चार लाख से अधिक टिकटों की बिक्री रिलीज होने से एक दिन पहले हो गई थी। माना जा रहा है कि दो दिन में ही फिल्म सौ करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म को देखने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो कुछ वेबसाइट पर फिल्म लीक हो गई है, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑनलाइन लीक हुई पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बुधवार को यानी आज 100 से अधिक देशों में रिलीज हुई है। पहले दिन के लिए 5 लाख से अधिक टिकटों की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग के साथ बंपर शुरुआत की उम्मीद है। हालांकि टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पहले से ही Filmyzilla और Filmy4wap नाम के वेबसाइट पर HD प्रिंट में मौजूद है। ऐसे में पठान फिल्म के प्रोड्यूसर्स यशराज फिल्म्स ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सिनामघरों में ही जाकर फिल्म देखें। साथ ही उन्होंने फिल्म के रिकार्डेड फूटेज को डिलीट करने का भी आग्रह किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
YRF ने किया पोस्ट
यशराज फिल्म्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन शेयर करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें। #पठान केवल सिनेमाघरों में! 25 जनवरी, 2023 को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर #YRF50 के साथ #पठान का जश्न मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
7700 स्क्रीन में देखी जा रही है फिल्म
बता दें, भारत में पठान फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है। वहीं बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया है कि पठान भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में 5200 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2500 स्क्रीन्स मिले हैं, जबकि कुल स्क्रीन की गिनती 7700 स्क्रीन तक है। वहीं फिल्म की बात करें तो SRK की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है, जो कि उनकी टाइगर सीरीज़ से जुड़ा हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जबरदस्त ओपनिंग के बाद सामने आए रिएक्शन
पठान फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है। दरअसल, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने फिल्म का रिव्यू ट्विटर के जरिए शेयर किया है। इसमें देश ही नहीं विदेशों से भी फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वहीं फिल्म के एक्शन की भी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अभी-अभी #पठान देखी है। मैं क्या कहूं यार? जाओ देखो! फिल्म को प्यार दो! वहीं एक विदेशी यूजर ने लिखा, 4 साल बाद शाहरुख की कोई फिल्म। थियेटर खचाखच भरा हुआ है! साथ ही देखने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि स्पॉइलर न दें क्योंकि यह एक थ्रिलर है! ऑकलैंड, न्यूजीलैंड! तीसरे यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, नेक्स्ट लेवल और फायर का इमोजी शेयर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान स्टारर पठान ने एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के 4 लाख से ज्यादा के टिकट बिक चुके थे। अभी इस आंकड़े में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। ट्रे़ड के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के अब तक 4 लाख 19 हजार टिकट बिक चुके हैं। ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। माना जा रहा है कि एडवांस बुकिंग पर ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। इसके अलावा 4 लाख 10 हजार की एडवांस बुकिंग के साथ ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 3 लाख 46 हजार के साथ आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है। वहीं चौथे स्थान पर 3 लाख 40 हजार के साथ सलमान खान की ‘प्रेम रत्म धन पायो’ है। ये आंकड़े केवल हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली फिल्म के हैं। इसके अलावा अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाले डब वर्जन के आंकड़ों को मिलाकर ये आंकड़ा 5 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
फिल्म के ओपनिंग डे की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि ये एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। फिल्म की रिलीज वीक डे में रिलीज हो रही है। ऐसे में मॉर्निंग और दोपहर के शोज में कैसा रिस्पॉन्स रहेगा, फिल्म की कमाई पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इतना ही नहीं ट्रेड रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म दो दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार सकती है। फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन का कारोबार (गणतंत्र दिवस) हिंदी बेल्ट में किसी फीचर फिल्म के लिए अब तक का सबसे अधिक हो सकता है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज के बाद एक लंबा वीकेंड भी है तो ऐसे में पहला वीकेंड एक लॉन्ग वीकेंड होगा तो कमाई भी ज्यादा होने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कहानी को लेकर हुआ खुलासा
ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर फिल्म के प्लॉट यानी कहानी को लेकर भी खुलासा कर दिया है। यानी फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले ही स्पॉइलर सामने आ गया है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) की वेबसाइट पर Shahrukh Khan की ‘पठान’ फिल्म को लेकर कुछ डिटेल्स शेयर की गई हैं। इसमें फिल्म में हिंसा, सेक्शुअल जोक्स और धमकी के बारे में खुलासा किया गया है। कहा गया है कि एक डेडली सिंथेटिक वायरस की रिलीज को रोकने के लिए अंडरकवर कॉप और एक्स कॉन साथ मिलकर काम करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि फिल्म में शाहरुख और दीपिका साथ मिलकर काम करते हैं और जॉन विलेन हैं, लेकिन असली खलनायक कौन है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। BBFC वेबसाइट पर ‘पठान’ फिल्म में इंजरी (चोट), सेक्स, धमकी और हॉरर, वायलेंस (हिंसा) के लिए चेतावनी है। इंजरी की डिटेल्स के तहत BBFC ने चेतावनी दी है, ‘हिंसा के बाद खूनी चेहरे की चोटों और बंदूक की गोली के घाव से खून कभी-कभी दिखाई देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘पठान’ में हैं सेक्शुअल जोक्स
सेक्स के लिए वेबसाइट लिखती है कि Pathaan में कुछ सीन ऐसे हैं, जिनमें महिला पुरुष को रिझाने की कोशिश करती है और कुछ सेक्शुअल जोक्स भी हैं। सीन में यह नहीं बताया गया है कि उनमें कौन से कैरेक्टर शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धमकी और हॉरर के लिए दी गई चेतावनी
कैरेक्टर की मौत, पानी में डूबने का सीन और अन्य छोटी डिटेल्स शेयर करती है। एक्शन फिल्म होने के कारण हिंसा के लिए कुछ चेतावनी भी दी गई है। वेबसाइट साझा करती है कि, ‘गोलीबारी, छूरा घोंपना, गला घोंटना और विस्फोट करना… साथ ही हाथ से हाथ मिलाने की शैली वाली लड़ाई जिसमें घूंसे, लात, हेडबट और थ्रो शामिल हैं।’ हल्की बुरी भाषा में ‘खूनी’, ‘पेंच’, ‘भगवान’, ‘लानत’ और ‘नरक’ शब्द शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘पठान’ के एक सीन को हटाया गया
BBFC वेबसाइट यह भी बताती है कि फिल्म से एक सीन काट दिया गया है, लेकिन ये शेयर नहीं किया गया है कि किस सीन को हटाया गया है। भारत में, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘पठान’ को UA सर्टिफिकेट दिया। फिल्म में दस कट हैं, जो सीबीएफसी के सुझावों पर किए गए थे, जिनमें दीपिका पादुकोण के क्लोज-अप शॉट्स को हटाना और कुछ डायलॉग्स बदलना शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।