देहरादून में सीमेंट से लदा ट्रक ले उड़े दो नशेड़ी, सहारनपुर में हुआ ऐसा कि एक आया पकड़ में
देहरादून में सीमेंट से लदे ट्रक को दो नशेड़ी ले उड़े। देहरादून की सीमा को वे पार कर चुके थे। करीब 12 लाख रुपये की कीमत का ट्रक और उसमें ढाई लाख रुपये का लदा सीमेंट लेकर दोनों हरियाणा की तरफ जा रहे थे। स्मैक का नशा ज्यादा होने से उनका ट्रक सहारनपुर में डिवाइडर पर चढ़ गया। इस पर पब्लिक ने एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस आरोपी बी वारंट पर देहरादून ला रही है।
देहरादून में पटेनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी को पटेलनगर कोतवाली में कुलराज सिंह पुत्र लालचंद निवामी रेसकोर्स देहरादून ने ट्रक चोरी की सूचना दी। कहा गया कि रात्रि को उनका ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में सीमेंट गोदाम के पास खड़ा था। उममें करीब 500 बोरे सीमेंट के भरे थे। ट्रक को मय सीमेंट के कोई चोरी कर ले गया।
सूचना पर थाना पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि उक्त ट्रक आशारोड़ी पार कर सहारनपुर की सीमा को पार कर गया है। कैमरे देखते हुए पुलिम टीम बिहारीगढ़ पहुंची तो थाना बिहारीगढ़ पुलिस से पता चला कि ट्रक को चालक ने सड़क के डिवाईडर पर चढ़ा दिया गया था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसका साथी जो ट्रक चला रहा था, फरार हो गया।
थाना पटेलनगर पुलिस टीम व थाना विहारीगढ़ पुलिस टीम ने पकड़े गये उक्त युवक राहुल उर्फ भोलू पुत्र कर्मवीर निवासी श्यामपाना मोखरा जिला रोहतक हरियाणा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसका साथी स्मैक के आदि हैं। उसका साथी मुनेश उर्फ मुकेश पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम मदीना जिला रोहतक हरियाणा ट्रक चला रहा था। वे लोग सीमेंट से लदे ट्रक का शीशा काटकर उसमें प्रवेश करते हैं और ट्रक को चोरी कर फरार हो जाते हैं। इस बार साथी को स्मैक का ज्यादा नशा होने के कारण ट्रक डिवाईडर पर चढ़ गया।
उसने बताया कि सीमेंट को हरियाणा में बेचने के बाद ट्रक को सड़क पर लावारिस छोड़ देते हैं। चूंकि माल व आरोपी थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में पकड़े गए। ऐसे में उन्हें बी वांरट पर देहरादून लाया जाएगा।
मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाला गिरफ्तार
नेहरू कालोनी पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया। उससे एक सेंट्रो कार और सात बैटरी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक शक्ति चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लगे 02 जियो मोबाइल कंपनी के टावरों की 07 बैटरी किसी ने चोरी कर ली है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया तो आरोपी की पहचान कर ली गई। पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी टपरी पोस्ट अंबेहटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भानियावाला तिराहा थाना डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार कर सात बेटरी और चोरी में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।