न्यूजीलैंड से स्वदेश नहीं लौटे ये सात भारतीय खिलाड़ी, अब बांग्लादेश में टीएम इंडिया से जुड़ेंगे, इन चैनल में देख सकते हैं प्रसारण

इस दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिर टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। तीन वनडे मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को होने हैं। वहीं 14 दिसंबर और 22 दिसंबर को 2 टेस्ट शुरू होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। भारतीय टीम में हर बड़ा खिलाड़ी शामिल है। तमीम इकबाल वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश के कप्तान हैं। घरेलू टीम ने अभी तक अपनी टेस्ट टीम का चयन नहीं किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत का न्यूजीलैंड दौरा बुधवार को खत्म हो गया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज में कीवी टीम का सामना किया। जहां शिखर धवन की कप्तानी में भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेशी टीम सुपर 12 राउंड में हार गई थी और प्लेऑफ में आगे नहीं बढ़ पाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोनी नेटवर्क पर दिखेगा भारत बनाम बांग्लादेश मैचों का लाइव प्रसारण
खबर है कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स यानी एसपीएन ने घोषणा की है कि उसने दिसंबर में होने वाले भारत के बांग्लादेश दौरे के प्रसारण के टेलीविजन अधिकार हासिल कर लिए हैं। भारत के बांग्लादेश दौरे का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वनडे के लिए बांग्लादेश टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), यासिर अली, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादोत हुसैन, नासुम अहमद।
टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: अभी घोषित किया जाना बाकी है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।