Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 14, 2024

एक अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, 31 मार्च तक निपटा लें काम, नहीं होगी कोई दिक्कत

1 min read

मार्च का महीना खत्म होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। इसके बाद अप्रैल शुरू हो जाएगा। ऐसे में कई जरूरी काम हैं जो आपको 31 मार्च से पहले जरूर पूरे कर लेने चाहिए। कारण ये है कि एक अप्रैल 2024 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। मार्च में जरूरी काम यदि आपने नहीं निपटाए तो परेशानी हो सकती है। इन बदलावों में नेशनल पेंशन सिस्टम में लॉग इन से लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव आदि कई चीजें शामिल हैं। ऐसे में आपको एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदवालों के बारे में पहले से जानकारी होना बेहद जरूरी है। इससे आप अपने सभी काम 31 मार्च 2024 से पहले निपटा सकते हैं। इसके बाद आपको इन बदलावों के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एनपीएस को लेकर नया नियम होगा लागू
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस निवेशकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए दो लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत टू-फैक्टर आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू की जाएगी। यह सभी पासवर्ड-आधारित उपयोगकर्ताओं के लिए अनिवार्य होगा। नया नियम 1 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में हो रहा बदलाव
एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के जरिये रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा। इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं। वहीं, कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना 15 अप्रैल, 2024 से बंद हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

OLA मनी वॉलेट
OLA मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति माह 10,000 रुपये की अधिकतम वॉलेट लोड सीमा के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में सूचित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आईसीआईसीआई बैंक का लाउंज एक्सेस
ICICI Bank ने कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के निमय में बदलाव का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में ग्राहकों को न्यूनतम 35,000 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसके बाद ही अगले क्वॉर्टर के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अनलॉक होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यस बैंक के लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स
यस बैंक (Yes Bank) ने भी नए वित्त वर्ष से अपने डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स की पॉलिसीज में बदलाव किए हैं। बैंक के अनुसार, सभी कस्टमर्स को अगले क्वॉर्टर में लाउंज एक्सेस पाने के लिए उस चालू क्वॉर्टर में मिनीमम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फास्टैग से जुड़े नियम में बदलाव
फास्टैग से जुड़ा नियम भी 1 अप्रैल बदल रहा है। ग्राहकों के लिए जरूरी है कि यदि उन्होंने अपनी कार के फास्टैग की बैंक केवाईसी पूरी नहीं की है, तो नए वित्त वर्ष में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 31 मार्च के पहले ही केवाईसी पूरी कर लें। नहीं तो आपका FASTag खाते को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ऐसा हुआ तो FASTag खाते में मौजूद बैलेंस का भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ईपीएफओ से जुड़ा नियम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भी 1 अप्रैल से नए नियम लागू करने वाला है। इसके अनुसार नौकरी बदलने पर पीएफ के बैलेंस को ट्रांसफर करने की जरूरी नहीं होगी। ऑटो मोड में पुराने पीएफ का बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा। अभी तक नौकरी बलदने के बाद यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होने पर भी पीएफ खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले अनुरोध करना पड़ता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पैन-आधार लिंक
सरकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन कई बार बढ़ा चुकी है। अब 31 मार्च 2024 को आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तिथि है। यदि अंतिम तिथि से पहले लिंक नहीं कराया गया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है। पैन कार्ड रद्द होने के बाद कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं यदि पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है तो उसे एक्टिव कराने के लिए 1000 रुपये के जुर्माने का भी भुगतान करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलपीजी गैस के दाम में बदलाव
हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी करती है। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके कारण आचार संहिता लागू है। इसे देखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने की संभावना कम है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *