सुपरवाइजर्स एसोसिएशन के अधिवेशन में इन मांगों पर हुई चर्चा, रेखा भंडारी प्रांतीय अध्यक्ष पद, विधु गुलाटी बनीं प्रांतीय महामंत्री

देहरादून में आयोजित सुपरवाइजर्स एसोसिएशन के नवम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन के पहले सत्र में विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। दूसरे सत्र में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें रेखा भंडारी प्रांतीय अध्यक्ष पद, विधु गुलाटी प्रांतीय महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुपरवाइजर एसोसिएशन राज्य कर्मचारी संयक्त परिषद उत्तराखंड से संबद्ध मान्यता प्राप्त संगठन है। अधिवेशन की अध्यक्षता परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष अरुण पांडेय ने की। प्रथम सत्र में वक्ताओं ने समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। सुपरवाइजर ने पुरानी पेंशन बहाली, वाहन भत्ते में बढ़ोतरी, 10, 16, 26 वर्ष सेवा पर पूर्व की भांति पदोन्नत ग्रेड वेतन की व्यवस्था को पुनः लागू करना आदि मांगों का पुरजोर समर्थन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को राज्य संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिवेशन में सभी उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। सुपरवाइजर संगठन एवं राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद ने समस्याओं पर यथासंभव तत्काल कार्रवाई कराने के प्रयास का आश्वासन दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।