Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 16, 2024

एक अगस्त से होंगे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर, इतने दिन बैक में रहेंगी छुट्टी

हर माह की शुरुआत में लेन देने संबंधी नियमों के साथ ही बैंक के कई नियमों में भी बदलाव होता है। अब अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल रूल्स बदल जाएंगे। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। इन बदलावों के बारे में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलपीजी सिलेंडर प्राइस
हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए प्राइज भी अपडेट होते हैं। ऐसे में एक अगस्त को सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के प्राइस अपडेट होंगे। एलपीजी सिलेंडर में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल होते हैं। जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। वहीं, अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव हुए थे। आम जनता को उम्मीद है कि अगस्त में सिलेंडर के दाम में कटौती होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बता दें कि 1 अगस्त से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम बदल रहे हैं। नए नियम के अनुसार अगर यूजर्स थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (जैसे-CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge) के जरिये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 फीसदी का चार्ज देना होगा।

(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और 15,000 रुपये से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज देना होगा। वहीं, रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ऐसे में रिडीम प्वाइंट के चार्ज से बचने के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट को 1 अगस्त से पहले रिडीम करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गूगल मैप
1 अगस्त 2024 से गूगल मैप (Google Map) के नियम भी बदल रहे हैं। गूगल मैप ने भारत में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपनी सेवाओं के शुल्क को 70 फीसदी तक कम कर दिया है। साथ ही, अब गूगल मैप अपनी सेवाओं के लिए डॉलर की जगह भारतीय रुपये में भुगतान लेगा। हालांकि, यह बदलाव आम उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करेगा, क्योंकि उनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूटिलिटी बिलों के भुगतान पर नए नियम
बिजली, पानी, गैस आदि के बिलों के भुगतान पर भी नए नियम लागू होंगे। 50,000 रुपये से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर पूरी राशि पर 1% शुल्क लगेगा, जो प्रति लेनदेन 3,000 रुपये तक सीमित रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देर से भुगतान और ईएमआई पर नए शुल्क
HDFC बैंक ने देर से भुगतान के शुल्क को भी संशोधित किया है। अब यह शुल्क 100 रुपये से 1,300 रुपये तक हो सकता है, जो बकाया राशि पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई का विकल्प चुनने पर 299 रुपये तक का ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड में बदलाव
HDFC बैंक अपने Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव करेगा। 1 अगस्त से, टाटा न्यू इन्फिनिटी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को टाटा न्यू UPI आईडी का उपयोग करके किए गए योग्य UPI लेनदेन पर 1.5% न्यूकॉइन्स मिलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अगस्त में बैंक की छुट्टियां
अगस्त 2024 में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन (19 अगस्त) और जन्माष्टमी (26 अगस्त) पर भी बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को अपने बैंकिंग कार्यों की योजना इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page