एक जून से होंगे ये बड़े बदलाव, बदल जाएंगे ये नियम, यहां पढ़ेगा आपकी जेब पर असर, इस खेल के बदलेंगे नियम
मई 2023 का महीना समाप्त होने वाला है और जून मंथ शुरू होने वाला है। ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन नियमों के बदलने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। हो सकता है आपको राहत मिले या फिर आपकी जेब पर महंगाई का असर पढ़े। ये बदलाव इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस समेत कई अन्य चीजों में होने जा रहे हैं। यहां हम आपको इन बदलाव के बारे में बता रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंकिंग के नियमों में बदलाव
आरबीआई एक जून से एक खास अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा। इसका नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ नाम दिया गया है। आरबीआई ने इसके बारे में सभी बैंकों को सूचना दे दी है। इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम सेटलमेंट किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य देश में अनक्लेम्ड राशि के सही हकदार का पता लगाकर उसे सौपना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे
अगर आप जून 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है. इसका एक कारण है कि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले ये 15 हजार रुपये kWh थी। सरकार का ये आदेश 1 जून से लागू होगा। इसका मतलब है कि 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गैस सिलेंडर की कीमत
हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है। पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी। हालांकि, 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी थी। माना जा रहा है कि एक जून से रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएनजी और पीएनजी की कीमतें
हर महीने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। अप्रैल में सीएनजी की कीमत दिल्ली एनसीआर में घट गई थीं। पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस महीने भी सीएनजी या पीएनजी के दाम में बदलाव होने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कफ सिरप का निर्यात
भारतीय कफ सिरप के निर्यात को लेकर सरकार ने कहा है कि बिना इसके जांच के निर्यात नहीं किया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इन मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है। एक जून से नया नियम लागू होने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रिकेट के नियम में बदलाव
इस बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला (भारत vs ऑस्ट्रेलिया) बेहद ही रोमांचक होगा। आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। विवादित सॉफ्ट सिग्नल को समाप्त करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले टेस्ट में मैच में यह नियम लागू हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम
1 जून से सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। देश के 256 जिलों और अन्य नए 32 जिलों में 31 मई से सोने के आभूषण और आर्टिफ़ैक्ट की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। यह आदेश पिछले साल ही जारी किया गया था। लेकिन एक बार फिर सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।