उत्तराखंड में आज से इन जिलों में होगी बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

आज के मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 29 जुलाई को राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शुक्रवार की सुबह से ही देहरादून सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए हैं। आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का हाल और चेतावनी
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसी तरह की बारिश का क्रम दो अगस्त तक जारी रहेगा। 30 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 30 और 31 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन दो दिन बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इसके बाद दो अगस्त को हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम आज 29 जुलाई को देहरादून के तापमान की बात करें तो सुबह पौने ग्यारह बजे तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। पूरे दिन भर तापमान इसी तरह का रह सकता है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 30 और 31 जुलाई को तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के करीब रह सकता है। इसके बाद एक अगस्त से तापमान में हल्की वृद्धि होगी। एक अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के करीब रहेगा। साथ ही न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।