उत्तराखंड में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश, पाला और शीत लहर की संभावना, कपड़ों पर दें ध्यान, देहरादून में बढ़ेगा तापमान
अक्टूबर और नवंबर माह सूखा निकलने के बाद आठ दिसंबर को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी जरूर हुई, लेकिन फिर से मौसम शुष्क हो गया। हालांकि, कई जगह नौ दिसंबर को भी बारिश हुई और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। इससे ऊंची पहाड़ियां बर्फ से चमकने लगी। देहरादून में चकराता के साथ ही मसूरी में भी माल रोड पर आठ दिसंबर की रात हल्की फुल्की बर्फ गिरी, जो ज्यादा देर नहीं टिक पाई। इतनी ही बर्फबारी और बारिश से प्रदेशभर में सर्दी बढ़ गई। अब एक बार फिर से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कहीं कहीं शीत लहर, कहीं कहीं पाला पढ़ने से लोग परेशान हो सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
राजधानी देहरादून में आज मंगलवार 10 दिसंबर की सुबह से ही धूप खिल गई थी। राज्य मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज 10 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यानी कि इतने दिन राज्यभर में बारिश की संभावना नहीं है। फिलहाल पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना भी नहीं है। ऐसे में फिर से राज्यभर में सूखी ठंड पड़ेगी और लोगों को मौसमी बीमारी जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, वायरल आदि के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन दिन येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सारे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। संभावना है कि कहीं कहीं शीत लहर लोगों को परेशान करेगी। साथ ही कहीं कहीं पाला भी पड़ेगा। 11 और 12 दिसंबर को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर कहीं कहीं पाला पड़ने की संभावना है। 13 और 14 दिसंबर के लिए फिलहाल कोई चेतावनी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दी गई है ये सलाह
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के दिनों के लिए सलाह दी है कि ठंड में लंबे समय तक रहने से बचें। ढीली फिटिंग और हल्के वजन की गई परतें पहने। ऊनी कपड़ों की एक परत की बजाय कई परत के ऊनी कपड़े पहने, सिर, गर्दन, हाथ, पैर की अंगुलियों को कबर करें। कारण ये है कि इन अंगों से ही सर्दी में नुकसान होता है। पौधों को ठंड के नुकसान से बचाने के लिए हल्की और लगातार सतह की सिंचाई करें। सुबह जल्दी और देर रात वाहन चलाने से बचें। कारण ये है कि सड़क पर पाले की स्थिति में दुर्घटना हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में सर्दी
फिलहाल देहरादून का तापमान बढ़ने का अनुमान है। आज मंगलवार 10 दिसंबर की दोपहर एक बजे देहरादून का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया था। इसके न्यूनतम छह डिग्री रहने की संभावना है। 11 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रह सकता है। 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान घटकर तीन डिग्री रह सकता है। ऐसे में रात को जबरदस्त सर्दी महसूस हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान में होगा उतार चढ़ाव
13 दिसंबर को देहरादून का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री, 14 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम आठ डिग्री, 15 दिसंबर को अधिकतम 20 व न्यूनतम छह, 16 दिसंबर को अधिकतम 21 व न्यूनतम आठ, 17 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान सात डिग्री रह सकता है। आज 10 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक देहरादून में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।