विश्व क्रिकेट में मचेगा धमाल, एक ही टीम में खेलते दिखेंगे विराट कोहली और बाबर आजम, जानिए एक साथ खेलने का कारण
क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है. विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम से एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट की दुनिया में इस तरह का नजारा दिखाने का प्रयास 17 साल बाद हो रहा है। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एफ्रो-एशिया कप को फिर से आयोजित कराने की बात सामने आ रही है। अगर ऐसा हुआ तो कोहली रोहित शर्मा, पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और फैन्स के लिए यह नजारा किसी सपने के सच होने जैसे ही होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि एफ्रो-एशिया कप दोबारा शुरू करने की बातचीत दो साल पहले शुरू हुई थी, इसमें बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रुचि दिखाई थी। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार एफ्रो-एशिया कप को दोबारा शुरू करने में अभी भी काफी समय लग सकता है। ये एक ऐसा काम है, जो पिछले 17 सालों में कोई भी नहीं कर सका। इसके लिए आईसीसी ने बातचीत शुरू कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कारण नहीं हो पाया था तीसरा एडिशन
एफ्रो-एशिया कप की शुरुआत 2005 में हुई थी। इसके तीन एडिशन खेले जाने थे, लेकिन 2007 में दूसरे एडिशन के बाद में ब्रॉडकास्टर्स की समस्या के कारण इसे बंद करना पड़ा था। दूसरे एडिशन की मेजबानी भारत ने की थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तीसरे संस्करण के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी एसीसी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के एक अनुभवी सुमोद दामोदर ने इस बारे में बताया है कि- हमने एफ्रो-एशिया कप को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। जय इसमें शामिल थे और महिंदा वल्लीपुरम (मलेशिया क्रिकेट के प्रमुख और वर्तमान आईसीसी निदेशक) ने चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दामोदर ने इस टूर्नामेंट को लेकर आगे बताया है कि निजी तौर पर मुझे बहुत खराब लगा कि यह नहीं हुआ। एसीए के जरिए से जरूरी रफ्तार नहीं मिली, लेकिन इस पर फिर से विचार किया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह मूल रूप से समझ की कमी थी और इस अवधारणा पर ध्यान न देना था। हमारे मेंबर इस पर पछता रहे हैं। इसे अफ्रीका के जरिये आगे बढ़ाने की जरूरत थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले संस्करण में खेलते नजर आए थे ये खिलाड़ी
बता दें कि 2005 और 2007 में इस टूर्नामेंट के दो संस्करण खेले गए हैं। इसमें भारत औऱ पाकिस्तान के क्रिकेटर एक साथ एक ही इलेवन में शामिल थे। 2005 में हुए पहले एफ्रो-एशिया कप में वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, शोएब अख्तक जैसे दिग्गज खेलते दिखे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरे संस्करण में धोनी ने खेली थी तूफानी पारी
वहीं, 2007 में हुए दूसरे एफ्रो-एशिया कप में धोनी जैसे दिग्गज भी शामिल हुए थे। एफ्रो-एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी ने 139 रनों की तूफानी पारी खेली खेली थी। फैन्स आज भी उस समय को नहीं भूले हैं। ऐसे में अब यदि फिर से एफ्रो-एशिया कप का आयोजन होता है तो फैन्स के लिए सोने पे सुहागा होगा। फैन्स कोहली और बाबर को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देख पाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।