हल्ला मचाया, निकला फुस्सी बम, तीसरी बार बढ़ाया यूनिफॉर्म सिविल कोड को गठित समिति का कार्यकाल
किसी मुद्दे को लेकर पहले हो हल्ला मचा दो। फिर उसे ऐसे इवेंट की तरह प्रचारित करो, जैसे सब कुछ जल्द होने वाला है। सारे मीडिया में उसी को लेकर कम से कम एक दो माह तक बहस हो। सबका मुख्य समस्याओं से ध्यान भटके। फिर वो मुद्दा कहां गया, ये किसी को पता नहीं होता। यहां बात हो रही है उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की बात। कहां दावा किया जा रहा था कि इसके लिए गठित विशेषज्ञ समिति जून माह में सरकार को ड्राफ्ट सौंप देगी, लेकिन एक बार फिर से समिति का कार्यकाल चार माह के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया। ऐसे में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के दावे फिलहाल फुस्सी बम साबित हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का सरकार तीसरी बार कार्यकाल बढ़ा दिया है। समिति का कार्यकाल 27 सितंबर को समाप्त हो रहा था, जिसके चलते चार माह के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। शासन को विस्तार देने के संबंध में समिति की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया था। विशेष सचिव (गृह) रिद्धिम अग्रवाल ने प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की थी। विशेषज्ञ समिति यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। अलबत्ता अभी ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को नहीं सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 27 मई 2022 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बनाई गई थी। समिति से छह माह में ड्राफ्ट तैयार कर रिपोर्ट देने की अपेक्षा की गई थी, लेकिन तय समय पर ड्राफ्ट तैयार नहीं हो पाया।
साफ नहीं है कि कब लागू होगा
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर फिलहाल राज्य सरकार अभी स्पष्ट नहीं है कि इसे कब लागू किया जाए। क्योंकि जिस तरह बढ़चढ़कर दावे किए गए, वो फुस्स होते नजर आ रहे हैं। ये दावा भी सीएम धामी की पहली बार शपथ लेने के दौरान छह माह के भीतर 22 हजार रिक्त पदों को भरने के दावे के समान ही साबित हो रहा है। इस दावे को ना तो मीडिया ही सीएम को याद दिलाता है और ना ही सरकार को याद है। हो सकता है लोकसभा चुनाव से ऐन पहले फिर से यूनिफॉर्म सीविल कोड का इसका शिगूफा छोड़ा जाए। इसीलिए बार बार इसे लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिससे ये मामला ताजा बना रहे और हमेशा चर्चा में रहे। इससे पहले भी समिति का कार्यकाल दो बार बढ़ाया जा चुका है। पहले इसे लेकर जितना शोर मचाया गया, फिलहाल नतीजा शून्य साबित हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभी बहुत काम है बाकी
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बहुत काम बाकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पष्ट कर चुके हैं कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से किसी की चल रही आ रही प्रथाएं नहीं बदलेंगे। विशेषज्ञ समिति ने तय समय 30 जून को ड्राफ्ट का संकलन कर लिया था। यदि ड्राफ्ट तैयार है तो सबसे पहले इसे सरकार को सौंपा जाना है। इसके बाद इस पर चर्चा कर कानूनी पहलुओं का परीक्षण भी किया जाना है। इसके बाद ही सरकार निर्णय लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने चुनाव प्रचार में किया था वादा
मुख्यमंत्री ने 12 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वादा किया था कि अगर हम सत्ता में दोबारा आए तो समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। वहीं, समान नागरिक संहिता को लेकर केंद्र सरकार भी फिलहाल बैकफुट पर है। साथ ही बीजेपी इस मुद्दे को गर्म रखना चाहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्र सरकार ने भी डाला ठंडे बस्ते में
चर्चा में आने के लिए इस मुद्दे को केंद्र सरकार ने भी उछाला। प्रधानमंत्री के कुछ भाषणों में इसका जिक्र होता रहा। बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। देशभर में इस कानून को लागू करने में अभी कई पेच दिख रहे हैं। आदिवासी समुदाय के साथ ही कई जाति इसका विरोध कर रही हैं। बीजेपी के ही सांसद आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखने की पैरवी कर चुके हैं। ऐसे में इसे समान नागरिक सहिंता कैसे कहेंगे, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाला हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ड्राफ्ट तैयार होने का दावा, फिर सरकार को क्यों नहीं सौंपा
वहीं, उत्तराखंड में इसे लेकर गठित कमेटी ने ड्राफ्ट तो तैयार है, लेकिन इससे आगे की कार्यवाही ठंडे बस्ते में है। अब सीधा सवाल ये है कि जब ड्राफ्ट तैयार है तो इसे सरकार को सौंपने में देरी क्यों हो रही है। समिति पर कितना खर्च हो रहा है, ये हमें पता नहीं है, लेकिन अभी तक तो यही बात सामने आई है कि ड्राफ्ट तैयार करने की बात तो काफी समय से की जा रही है, लेकिन सरकार तक नहीं पहुंचा। इसे सरकार को जून माह में सौंपा जाना था। इसके कारण कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन इसे लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के बयान अक्सर आते रहते हैं। साथ ही ये मामला हमेशा गर्माने का प्रयास रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गठित की थी विशेषज्ञों की समिति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 मई 2022 को समान नागरिक संहिता का प्रारूप (ड्राफ्ट) बनाने के लिए जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। विशेषज्ञ समिति के लगभग 15 माह के कार्यकाल में अभी तक 75 से अधिक बैठक हो चुकी हैं और समिति को 2.35 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं। समिति को समान नागरिक संहिता का प्रारूप इसी वर्ष जून तक सौंपना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब समिति का कार्यकाल 28 सितंबर को समाप्त हो रहा है। सरकार को प्रारूप सौंपने के बाद भी इसमें काफी कार्य होना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले दो बार बढ़ाया जा चुका है कार्यकाल
ऐसे में समिति का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाने की तैयारी है। अभी तक दो बार समिति का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। पहले कार्यकाल नवंबर 2022 में छह माह के लिए मई 2023 तक बढ़ाया गया था। इसके बाद मई 2023 में समिति का कार्यकाल चार माह, यानी सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किए गए थे ये दावे
तीन माह पूर्व नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश और कानून का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने दावा किया था कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार है। उसे जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा। देसाई ने कहा कि समिति ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है। अब ये जल्द की परिभाषा क्या है, जैसा कहा गया था। क्योंकि मसौदा तैयार किए हुए तीन माह से ज्यादा समय हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे में साफ है कि केंद्र की तरह उत्तराखंड में भी इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में ठीक उसी तरह लटकाया जा रहा है, जैसा अक्सर बीजेपी की सरकारें करती हैं। पहले किसी मुद्दे को लेकर इवेंट के तौर पर हल्ला मचाया जाता है। पूरा मीडिया ऐसे मुद्दों पर उलझा रहता है। बाद में उस मुद्दे को भूला दिया जाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।