पीएम मोदी के हाथ में छतरी पर छिड़ा था ट्विटर वार, उत्तराखंड में तो भाजपा नेता दूसरों से खुलवा रहे छाते
संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में छतरी की तस्वीर को लेकर जहां झारखंड से शुरू हुई ट्विटर वार मोदी समर्थक और विरोधियों के मध्य तेजी से फैला। वहीं, उत्तराखंड में अमूमन हर भाजपा नेता अपनी छतरी दूसरों से ही खुलवाते हैं। अब ये छतरी वार क्या है। पहले इस संबंध में बताते हैं।
ये है घटनाक्रम
हाल ही मानसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी हाथ में छाता लेकर नजर आए। बारिश में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान भी वो हाथ में छाता खोलकर नजर आए। वह जब कार से उतरकर बारिश में संसद भवन की तरफ बढ़े तब भी उनके हाथ में छतरी थी। पीएम मोदी की यहल तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।
कुछ ऐसे आए कमेंट
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को चरितार्थ करते देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये तस्वीर आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले की है जब वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
वरुण रस्तोगी नाम के एक यूजर ने लिखा कि दिल जीत लिया मोदी जी। एक अन्य यूजर पूनम वर्मा ने लिखा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छाता अपने हाथों से पकड़ कर रखा है और मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। इसीलिए तो हम कहते हैं कि हर कोई नरेंद्रमोदी नहीं बन सकता।
झारखंड रांची से छिड़ा ट्विटर वार
झारखंड में इसकी शुरूआत भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट की वजह से हुई। बाबूलाल मरांडी ने दो तस्वीरें साझा की। एक तस्वीर में पीएम मोदी हाथ में छाता थामे दिख रहे हैं, तो दूसरी में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सुरक्षा गार्ड की छतरी की छांव में दिख रहे हैं। इन दो तस्वीरों को साझा कर बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि- यही तस्वीरें प्रधानमंत्री जी को महान बनाती है। यह महज एक तस्वीर नहीं दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है।
ज्यादा आए निगेटिव कमेंट
बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर तारीफ कम, निगेटिव कमेंट ज्यादा आ रहे हैं। प्रो. सुरेश कनौजिया ने लिखा है कि पूरा देश को बर्बाद कर दिया है और आप मनमोहन जी से तुलना कर रहे हैं। इतनी ज्यादा चापलूसी हद है। वहीं अंकित राणा ने लिखा है, हां अब मोदी जी अपना ड्राइवर भी नहीं रखेंगे, अपनी कार ड्राइव करेंगे।
बाबूलाल मरांडी का ट्वीटझामुमो ने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर किया कमेंट नेताओं के ट्वीट पर आम लोग तो अपनी भावना जाहिर करते रहते हैं, लेकिन इस बार झामुमो ने भी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की। पार्टी के ट्विटर हैंडर से बाबूलाल मरांडी के ट्विटर को टैग करते हुए चार तस्वीरें साझा की गई। किसी भी तस्वीर में पीएम मोदी खुद छतरी नहीं पकड़े हुए हैं। झामुमो ने कमेंट किया है, ‘इतनी चापलुसी, खैर…हाथ कंगन तो आरसी क्या।
अब उत्तराखंड के नेताओं को ही देखिए
भले ही छतरी को लेकर पीएम की तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में तो नगर निगम के महापौर, विधायक हों या अन्य नेता। सभी बारिश के दौरान जलभराव वाले क्षेत्र में तो जा रहे हैं, लेकिन अपने छाते का बोझ उठाने की उनके पास हिम्मत नहीं है। उनके छाते दूसरे पकड़े हुए हैं। इन दिनों बरसात के समय ऐसी अमूमन हर नेता की तस्वीर सामने आ रही है, जो अपनी छतरी खुद नहीं पकड़ रहे हैं।
ऐसी ही तस्वीरें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाई, देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य नेताओं की बारिश के दिनों में नजर आ रही हैं। ऐसा ठीक उसी तरह है, जैसे मोदी कहते हैं कि मास्क पहनो, लेकिन जब सार्वजनिक स्थलों पर नेता पहुंचते हैं तो मास्क मुंह से नीचे लटका लेते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।