कांग्रेस में शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच हो सकती है अध्यक्ष पद के लिए टक्कर

कल शाम तक चर्चा थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भी उन्हें इसको लेकर हरी झंडी मिल गई है। वहीं, देर रात खबर ये भी आई कि शशि थरूर के सामने अध्यक्ष पद की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत 25 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा करेंगे और अगले दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले सोमवार को ही सोनिया गांधी के विदेश से लौटने के बाद शशि थरूर ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के और कई नेता भी मौजूद थे। शशि थरूर पार्टी में बदलाव की मांग वाली एक याचिका को सार्वजनिक मंजूरी देने के तुरंत बाद सोनिया गांधी से मिले थे। कहा जा रहा है कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए होने वाले चुनाव को लड़ने पर विचार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर पार्टी के युवा सदस्यों के एक समूह द्वारा बदलाव की मांग करने वाली याचिका का समर्थन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को उस ऑनलाइन याचिका की पैरवी की थी। इसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने सुधारों की मांग की और कहा है कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को यह संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह उदयपुर ‘नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बारे में विचार कर रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्विटर पर यह याचिका साझा की और कहा कि अब तक इस पर 650 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं। थरूर ने कहा कि मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं, जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है। इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है। इस पर 650 से अधिक लोगों ने अब तक हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं। कांग्रेस ने उदयपुर में गत मई महीने में हुए चिंतन शिविर के बाद ‘उदयपुर नवसंकल्प’ जारी किया था। इसमें पार्टी के संगठन में कई सुधार सुझाए गए थे। इनमें ‘एक व्यक्ति, एक पद’ और एक परिवार, एक टिकट की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।