दून व हरिद्वार में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त ब्लड प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं, सारा भार आईएमए ब्लड बैंक पर: सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार व रुड़की में बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप चलते तीनों ही जगह ब्लड प्लेटलेट्स की भारी कमी पड़ रही है। इसके कारण लगातार मरीजों के परिजन ब्लड प्लेटलेट्स के लिए दर दर भटक रहे हैं। खून व ब्लड प्लेटलेट्स की इस बढ़ती हुई मांग के बीच आज इस समस्या के निदान के लिए एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मैदान में उतरे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने आज शनिवार अपराह्न साढ़े तीन बजे अपने साथियों के साथ देहरादून में आईएमए ब्लड बैंक पहुंच कर ब्लड बैंक के सचिव डॉक्टर डीडी चौधरी के साथ ही ब्लड बैंक के स्टाफ से मुलाकात की। मरीजों के तीमारदारों से मिल कर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं पूछी। उन्होंने ब्लड बैंक को किसी भी वक्त रक्त व प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर रक्तदाताओं व प्लेटलेट्स दान दाताओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना को डॉक्टर चौधरी ने बताया कि आईएमए ब्लड बैंक के पास ब्लड प्लेटलेट्स बनाने की दो ही मशीन हैं, जो अपनी शत प्रतिशत क्षमता से दिन रात कार्य कर रही है। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि रुड़की व हरिद्वार के मरीजों के लिए भी ब्लड प्लेटलेट्स आईएमए ब्लड बैंक से मांग पूरी की जा रही है। चौधरी ने इस बात के लिए धस्माना का आभार व्यक्त किया कि वे पहले राजनैतिक नेता हैं, जो इस संकट काल में आईएमए ब्लड बैंक पहुंचे सेवा पूछने के लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने आईएमए ब्लड बैंक के टैक्निशियन्स व अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनसे समस्या जानी। कर्मचारियों ने कहा कि वे दिन रात काम करने को तैयार हैं, किंतु कुछ लोग बिना नम्बर के ब्लड प्लेटलेट्स व खून की मांग करते हैं। साथ ही अनावश्यक दबाव व धमकी तक देते हैं जिससे काम करने में परेशानी हो रही है। धस्माना ने ब्लड बैंक में ब्लूड प्लेटलेट्स लेने पहुंचे मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की। इसमें देहरादून शहर, सेलाकुई के अलावा हरिद्वार व रुड़की तक के लोग थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने आईएमए ब्लड बैंक के सचिव डॉक्टर चौधरी को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र आईएमए ब्लड बैंक के लिए प्लेटलेट्स बनाने वाली मशीन के इंतजाम की व्यवस्था करवाएंगे। उन्होंने कहा कि देहरादून समेत राज्य के प्रत्येक जिला अस्पताल व जहां जहां राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज की स्थापना की है, वहां अनिवार्य रूप से ब्लड बैंक की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इस तरह की आपातकाल स्थिति में सरकार प्लेटलेट्स की व्यवस्था करे। धस्माना ने देहरादून के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और राजनैतिक दलों व संगठनों से अपील की कि वे ब्लड प्लेटलेट्स दान करने के लिए आगे आएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।