इस युवा की आवाज में है जादू, सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
सहारनपुर के सजल शर्मा (अन्नी) बचपन से ही गीत, संगीत का शौक रखते हैं। वह बेहट रोड शालीमार गार्डन में रहते हैं। वर्तमान में उन्होंने बीटेक किया है और वह न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं, संगीत के क्षेत्र में उन्होंने गायन में प्रभाकर किया है। लीजिए उनके गीत का आनंद।