Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 1, 2025

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से मचा हाहाकार, 27 लोगों की मौत, क्या छिपाए जा रहे हैं मौत के आंकड़े

बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद समय समय पर बिहार में जहरीली शराब से मरने की खबरें आती रहती हैं। अबकी बार तो बिहार में जहरीली शराब से हाहाकार मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार से लेकर अब तक करीब 27 लोग जहरीली शराब से मर चुके हैं। इनमें सिवान में 23 और सारण में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, मौत के ये आंकड़े अलग अलग मीडिया में अलग अलग हैं। ईटीवी भारत जहां 27 मौत लिख रहा है, वहीं, टाइम्स नाव नवभारत 14 मौत, हिंदुस्तान सात मौत लिख रहे हैं। लल्लूराम नाम का पोर्टल तो 30 से ज्यादा मौत लिख रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मौत के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है। हालांकि, पहले मंगलवार की रात से ही मामला दबा कर रखा गया, जब ज्यादा मौत की सूचनाएं सामने आने लगी तो मीडिया ने भी खबरों को चलाना शुरू किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिलहाल यदि ईटीवी भारत की खबर को ही देखें तो इसमें लिखा है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार से अबतक 27 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं कई लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। हालांकि प्रशासन ने अब तक सिवान में 4 और छपरा में 2 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सारण प्रशासन से मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। सारण डीएम ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, सिवान में एसपी ने कार्रवाई करते हुए भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष और दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खबरों के मुताबिक, सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव में पॉलीथिन वाली जहरीली शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उल्टी, पेट दर्द और आंखों से नहीं दिखने की शिकायत के बाद कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। इनकी आंखों की रोशनी चली गई है। मंगलवार की रात सभी ने शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ ही घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खबरों के मुताबिक, सिवान के अस्पतालों में 29 और सारण में 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, सारण से एक और सिवान से 4 लोगों को गंभीर हालत में पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है। इन सभी की आंखों की रोशनी चली गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं मीडिया से  जानकारी मिल रही है कि परिजनों ने प्रशासन के डर से कई शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहरीली शराब सिवान जिले के गहर कौड़िया गांव से मंगवाई गई थी। जिस गांव में ये हादसा हुआ है, वह सिवान और छपरा की सीमा पर स्थित है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Dlaczego grzyby leśne mają głębszy smak niż grzyby do zupy Jak ochronić psa Jak rozbudzić kreatywność: naukowe strategie treningu twórczości Wybór idealnych jabłek do charlotte: odmiany, które Najlepsze gatunki papug Sierpniowa magia dla