मंगल ग्रह में भी है एक दरवाजा, इसे कहा गया एलियन का घर, वैज्ञानिकों ने बताई ये सच्चाई
क्या मंगल ग्रह में भी जीवन की संभावनाएं हैं, इसे लेकर विज्ञानिक लगातार अध्ययन कर रहे हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के रोवर मंगल ग्रह से तस्वीरें भेजते रहते हैं। साथ ही वहां की मिट्टी आदि के नमूनों की भी जानकारी वैज्ञानिकों को भेजते रहते हैं। मंगल ग्रह में जीवन की संभावनाओं को लेकर अभी तक ठोस प्रमाण तो नहीं मिले, लेकिन वहां कई बार सूखी नदी, पहाड़ी, या फिर ऐसे तत्व जरूर मिले हैं, जो जीवन के लिए आवश्यक माने जाते हैं। वहीं, वैज्ञानिकों से इतर कई बार ऐसे दावे किए जाते हैं, जो कुछ अजीबोगरीब लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलियंस का दरवाजा
सोशल मीडिया में अक्सर एक तस्वीर वायरल होती है। जो एक छोटी सी चट्टान में दरवाजे को दर्शाती है। ये तस्वीर नासा के रोवर की ओर से ली गई थी। वहीं वैज्ञानिकों से इतर ऐसी तस्वीर को वायरल करने वालों की ओर से दावा किया जाता है कि मंगल ग्रह पर पत्थर का एक चौकोर दरवाजा देखा गया। कुछ लोग तो इसे एलियन के घर का रास्ता भी बताते हैं। हालांकि, अब एक्सपर्ट्स ने ये बात साफ कर दी है कि फोटो में दिखाई दे रही चीज कोई दरवाजा नहीं, बल्कि मंगल के लैंडस्केप की प्राकृतिक विशेषता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्रिटिश जियोलॉजिस्ट नील होजकिंस के मुताबिक जिज्ञासा जगाने वाली इस तस्वीर में महज मंगल की प्रकृति देखी जा सकती है। बता दें कि ‘एलियन डोर’ की यह फोटो NASA के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर के मास्टकैम ने 7 मई 2022 को ली थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ नानतेस के निकोलस मैनगोल्ड कहते हैं- तस्वीर से मिल रहे कई संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह कोई असल दरवाजा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी ऊंचाई केवल 1 मीटर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये दरवाजा सिर्फ एक चट्टान है, जिसमें किसी प्राकृतिक आपदा के कारण छेद बन गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये बताया जाता है कारण
होजकिंस का कहना है कि मंगल की मिट्टी बहने की वजह से पत्थर का आकार एक दरवाजे की तरह हो गया है। ये सख्त मिट्टी तकरीबन 4 बिलियन साल पहले बनी होगी, जब यहां किसी नदी के कारण सॉइल इरोजन हुआ होगा। इस वायरल तस्वीर पर कई तरह की थ्योरीज बन गईं। इनमें से एक थ्योरी थी कि मंगल पर भूकंप आने के कारण यह दरवाजा बना होगा। बता दें कि मंगल पर साल 2021 के आखिर में 2 बड़े भूकंप आए थे। ये मंगल पर आने वाले अब तक के सबसे खतरनाक भूकंप थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि मैनगोल्ड के मुताबिक, दरवाजा बनने की वजह भूकंप नहीं, बल्कि चट्टान का स्ट्रक्चर है। मैनगोल्ड कहते हैं कि हाइड्रोलिक प्रेशर बनने के कारण पूरा का पूरा पहाड़ ही टूट-फूट गया होगा। ये बड़े-बड़े छेद मंगल के पत्थरों पर आई दरारें हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।