यहां शिक्षकों की भारी डिमांड, मिलेगी 27 लाख रुपये सैलरी, यदि योग्यता है तो करें ट्राई
यदि आप शिक्षक हैं और मोटा वेतन लेना चाहते हैं तो आपके पास इस समय अच्छा मौका है। यूके में भारतीय शिक्षकों की भारी डिमांड है। उन्हें 27 लाख रुपये सैलरी का ऑफर दिया गया है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम (UK)में भारतीय गणित, विज्ञान और भाषा के टीचरों की मांग है। अगर आपके पास बीएड की डिग्री है और आप गणित या विज्ञान के शिक्षक हैं, तो ब्रिटेन आपका इंतजार कर रहा है। ब्रिटेन के स्कूलों में इस वक्त साइंस टीचर्स की भारी कमी हो गई है। सरकार ने कहा है कि इस कमी को पाटने के लिए सरकार भारत सहित कुछ दूसरे दक्षिण अफ्रिकरी देशों से योग्य शिक्षकों को अपने यहां नौकरी देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के शिक्षकों की ज्यादा डिमांड
लंदन के अखबार ‘द टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि सैकड़ों गणित, विज्ञान और भाषा के शिक्षकों को इस साल भारत और नाइजीरिया जैसे देशों से यूके लाया जाएगा। इसके अलावा अन्य देशों में भी अलग-अलग विषयों में भर्ती योजनाओं का विस्तार करने की सरकार की प्लानिंग है। यूके सरकार इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट्स (आईआरपी) योजना के तहत इन विषयों के लिए सौ शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है। यह योजना इंग्लैंड में खाली पदों को भरने और ट्रांसफर करने के लिए 10 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करने वाला एक विदेशी अभियान है। यूके के नेशनल एसोसिएशन ऑफ हेड टीचर्स के महासचिव पॉल व्हाइटमैन ने द टाइम्स को बताया कि विदेशी भर्ती एक अच्छा समाधान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विदेशी शिक्षकों का पूरा खर्च उठाती है यूके गर्वमेंट
एजुकेशन डिपॉर्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा कि मार्च में दुनिया भर के 400 से ज्यादा टीचरों की ट्रेनिंग शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए यह अच्छा है। यूके में विदेशी शिक्षकों के वीजा, स्वास्थ्य या अन्य तरह के खर्च को कवर इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट्स के तहत किया जाता है।
यूके में इन देशों से हायर किए जाते हैं टीचर्स
टीचरों की संख्या बढ़ाने के लिए यूके की सरकार ने खास पहल शुरू की है। इसके तहत भारत, घाना, सिंगापुर, जमैका, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से गणित, विज्ञान और भाषा-शिक्षण योग्यता के शिक्षकों को मान्यता दी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत सहित इन देशों के शिक्षकों को मिलगी वरियता
ब्रिटेन के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी शैक्षणिक वर्ष में सिर्फ विज्ञान और गणित के 300 से 400 शिक्षकों के भर्ती की उम्मीद है। अगर सरकार का यह प्लान विदेशी कर्मचारियों को आकर्षित करने में सफल साबित होता है, तो इस योजना को अन्य विषयों तक बढ़ाया जा सकता है।
क्या होगी न्यूनतम योग्यता
ब्रिटेन में नौकरी करने के लिए विदेशी शिक्षकों के पास एक ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षण योग्यता प्रमाणपत्र और कम से कम एक साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। उनके अंदर स्नातक स्तर तक अंग्रेजी बोलने की भी सलाहियत होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कितनी मिलेगी सैलरी
अगर इस पैमाने पर कोई शिक्षक खरा उतरता है, तो वह आवदेन के योग्य होगा और उसकी पहले एक साल के लिए नियुक्ति हो सकती है। ऐसे शिक्षकों को सरकार सालाना 27,000 के आसपास पौंड देगी, जो लगभग भारतीय मुद्रा में लगभग 27 लाख की रकम होगी। इसके अलावा फ्री वीजा, हेल्थ और अन्य समाजिक सुरक्षा भी प्रदान किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।