ब्रह्मांड में भी है पिशाच, नासा ने जारी की तस्वीर, देखकर हो जाओगे हैरान
यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड के जितने भी रहस्यों को आप जानेंगे वे समुद्र में सुंई की नोक के बराबर हैं। क्योंकि इसके रहस्यों का अंत नहीं है। अभी बहुत कुछ ऐसा है, जिससे वैज्ञानिक अंजान है। आपने पिशाच को कहानियों में जरूर सुना होगा, लेकिन यदि आपको कहा जाए कि ये ब्रह्मांड में भी है तो आप विश्वास कम करोगे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के दूरबीन ने ब्रह्मांड की एक ऐसी तस्वीर कैप्चर की है, जिसमें एक विशालकाय और डरावनी आकृति नजर आ रही है। देखने में ऐसा लग रहा कि जैसे यह कोई चिखता हुआ पिशाच हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दिखाया अद्भुत नजारा
इस बार नासा ने जो तस्वीर जारी की है, वह कुछ ऐसी ही है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से ब्रह्मांड में ऐसा नजारा दिखा, जैसे लग रहा हो कि डीप-स्पेस ब्लॉब मॉन्स्टर यानी कोई डरावना पिशाच हो। दूरबीन से प्राप्त इन तस्वीरों में विशाल धूल भरी आकाशगंगा नजर आती है, जो हर साल सैकड़ों सितारों को जन्म देती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो आंखें और एक खुला मुंह
टेक्सास विश्वविद्यालय के खगोलविदों को इसी तस्वीर में एक भूतिया वस्तु दिखाई दी, जिसकी दो आंखें और एक खुला मुंह है। ऐसा लग रहा कि वो चीख रहा है। जब खगोलविदों ने इस डेटा का विश्लेषण किया तो पाया कि आकाशगंगा AzTECC71 बिग बैंग के लगभग 900 मिलियन वर्ष बाद अस्तित्व में आई थी। ध्यान से देखने पर ये गैलेक्सी नहीं, बल्कि भूत सी दिखाई देती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस खोज से ब्रह्मांड के बारे में वैज्ञानिकों की समझ में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है। पहले उन्होंने सोचा था कि विशाल स्टार नर्सरी दुर्लभ हैं, लेकिन इन तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि ये वास्तव में तीन से 10 गुना अधिक दूरी तक फैली हो सकती हैं। ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता जेड मैककिनी ने कहा कि तारामंडल एक ‘वास्तविक राक्षस’ है। देखने में यह भले ही लाल रंग की छोटी बूंद नजर आ रहा हो, लेकिन हर साल यह सैकड़ों नए तारों को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि ये दिलचस्प है कि हमारे नए टेलिस्कोप से सबसे संवेदनशील इमेजिंग में इतनी बारीक चीजें भी दिखाई देती हैं। यह हमें बता रहा है कि आकाशगंगाओं की एक पूरी आबादी है जो अभी भी हमारी नजरों से दूर है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।