फिर कराई गई कछुआ और खरगोश में रेस, आधे रास्ते में खरगोश ने कर दी ऐसी गलती, देखें वीडियो- कौन जीता
बचपन में सभी ने कछुआ और खरगोश की कहानी को सुना होगा। दोनों में रेस होती है, लेकिन खरगोश आधे रास्ते में ओवर कॉन्फिडेंस के चलते आराम करने लगता है और उसे नींद आ जाती है। वहीं, कछुवा निरंतर चलता रहता है। अंत में कछुवा रेस को जीत जाता है। इस कहानी से सबक दिया जाता है कि यदि मेहनत करो और निरंतर लक्ष्य की तरफ बढ़ो तो हार नहीं हो सकती है। इसी कहानी को जब दोबारा दोहराया गया तो उसके आश्चर्यचकित परिणाम सामने आए। ऐसे में साफ है कि पुराने जमाने में जिस भी लेखक ने ये कहानी लिखी होगी, उसमें कुछ तो सच्चाई रही होगी और कछुआ रेस को जीत गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
कछुआ और खरगोश की रेस कहानी के रीक्रिएटेड वर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें भी दोनों के बीच रेस होती है, लेकिन जीतता कौन है, इसे जानकर हर किसी को आश्चर्य होगा। क्योंकि सभी जानते हैं कि खरगोश की रफ्तार कछुए से ढेरों गुना ज्यादा होती है। फिर वह ऐसी गलती क्यों करता है कि रेस हार जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रेस शुरू होते ही खुशी से झूम उठे दर्शक
एक इंस्टाग्राम यूजर की ओर से साझा की गई क्लिप में एक असली कछुआ और एक खरगोश को दौड़ के लिए तैयार करते हुए दिखाया गया है। उनके मालिकों ने उन्हें लाइन में खड़ा करके पकड़ रखा है। जब दो जानवर वीडियो में इस ऐतिहासिक दौड़ को फिर से रीक्रिएट करने के लिए तैयार हुए तो दर्शक खुशी से झूम उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खरगोश ने फिर से दोहरा दी गलती
जैसा कि हम और आप में अमूमन ये जानते हैं कि पुरानी कहानी में खरगोश रास्ते में आराम करने लगता है और कछुआ निरंतर चलकर रेस जीत जाता है। जब इसी कहानी को लेकर कछुआ और खरगोश की रेस कराई गई तो मूल कहानी के अनुरूप खरगोश तेजी से आगे बढ़ गया। फिनिश लाइन के पास उसे समझ ही नहीं आया कि कहां जाना है। वह रास्ता भटक गया और वापस लौटने लगा। इसके विपरीत कछुआ धीरे धीरे चलते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचकर रेस जीत गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें रेस का वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने कहा कि अगर खरगोश जीत गया होता, तो हमारे पूरे स्कूल पाठ्यक्रम को फिर से लिखने की जरूरत पड़ती। एक अन्य यूसर्ज ने कहा कि अब मुझे कछुए की कहानी पर विश्वास है कि खरगोश हार गया था। एक यूजर ने कहा, कछुआ जानता है कि आगे कैसे बढ़ते रहना है। खरगोश को यह एहसास भी नहीं है कि वह अभी भी दौड़ रहा है। वायरल वीडियो, काफी हद तक कहानी की तरह, एक अनुस्मारक है कि धीमा और स्थिर ही वास्तव में दौड़ जीतता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।