नैनीताल में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस मान रही है प्रेम प्रसंग का मामला
उत्तराखंड के नैनीताल में एक युवक ने खुद को गोली से उड़ा दिया। युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोपाला सदन में एक कमरे से बाहर युवक का खून से सना शव मिला। सीने में गोली लगने से उसकी मौत बताई गई है। पुलिस इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस के मुताबिक, मरने वाला युवक 25 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान है।
बताया जा रहा है कि युवक एक म्यूजिक एप पर महिला के साथ लगातार चार साल से संपर्क में संपर्क में था। लगातार दोनों की फोन पर बातचीत होने के साथ चेटिंग भी हो रही थी। कुछ महीने पहले महिला ने युवक को ब्लाक कर दिया था। बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने महिला से राजस्थान सरकार योजना के तहत बनने वाले सस्ते फ्लैट दिलाने का झांसा देकर महिला से चार लाख ऐंठ भी लिए थे। वह अपनी पहुंच मुख्यमंत्री आवास तक बताता था। एसएसपी ने बताया कि युवक गुरुवार दिन में महिला से मिला था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।