अपने स्टेटस में लिखा- अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना, इसके बाद ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान
एक युवक ने पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप में एक स्टेटस डाला। इसमें लिख दिया-अच्छा मैं चलता हूं, दुआओं में याद रखना। फिर उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के गजरौला क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। मृतक की शिनाख्त मूलरूप से बिजनौर, नूरपुर निवासी और हाल मटकोटा, बिजली घर, नैनीताल रोड निवासी वीरेंद्र चौहान के बड़े पुत्र अमित चौहान के रूप में की गई थी। बरामद सुसाइड नोट में अमित ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी सास व ससुर को ठहराया था। पुत्र की मौत की खबर जीआरपी गजरौला से मिलते ही अमित के पिता वीरेंद्र अपनी पत्नी और छोटे बेटे सुमित के साथ गजरौला के लिए रवाना हो गए थे।
वीरेंद्र चौहान ने बताया कि वह मटकोटा बिजली घर में सब स्टेशन ऑपरेटर है। अमित का विवाह 19 अप्रैल 2017 को जिला बिजनौर के गांव मनुपुरा निवासी हिमानी से हुआ था। पति-पत्नी व दो बच्चियां वर्तमान में गजरौला के मुहल्ला कवि नगर में किराए पर रहते हैं। अमित कुमार गजरौला में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। अमित और उसकी पत्नी का लगातार विवाद होते रहता था। विवाह के बाद कुछ समय वह उनके साथ रहे। बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ तो पंचायत बुलाई गई। इसमें अमित की पत्नी ने अलग रहने की बात कहीं। इसके बाद वह रुद्रपुर में ही किराए में रहने लगे। एक साल पहले अमित की नौकरी छूट गई। इस पर गजरौला रहने वाले अमित के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे नौकरी के लिए गजरौला बुलाया। 27 जुलाई 2020 को अमित पत्नी और बच्चों के साथ गजरौला चला गया। 12 अगस्त को अमित उनके साथ बिजनौर, नूरपुर भी आया था। बताया कि गुरुवार सुबह उन्होंने अमित को फोन किया तो रिसिव उसकी पत्नी ने किया। बताया कि अमित मोबाइल फोन घर में छोड़कर गया है।
इस दौरान स्वजनों ने पता चला कि अमित ने अपने स्टेटस में अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना का स्टेटस भी डाला था। जब पुत्रवधू से बात की तो उसने बताया कि हटा दिया है। रात आठ बजे दोबारा फोन करने पर अमित घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उनके कहने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। वीरेंद्र चौहान ने बताया कि अमित की पत्नी, सास और ससुर उसे परेशान किया करते थे। जिसके कारण ही उसने आत्महत्या की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।